न्यूज़पंजाबबड़ी खबरराज्य-शहर

Chandigarh News: नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं, पिछली सरकारों पर साधा निशाना

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में आयोजित एक समारोह में वन विभाग के 942 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने सभी नवनियुक्त उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये सभी अब पंजाब की प्रकृति और पर्यावरण के रक्षक बन चुके हैं।

Chandigarh News: नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं, पिछली सरकारों पर साधा निशाना
Chandigarh News: नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं, पिछली सरकारों पर साधा निशाना

Chandigarh News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में आयोजित एक समारोह में वन विभाग के 942 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने सभी नवनियुक्त उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये सभी अब पंजाब की प्रकृति और पर्यावरण के रक्षक बन चुके हैं।

पढ़े : Land Pooling Policy: पंजाब में लैंड पूलिंग पॉलिसी का विरोध, गुरदासपुर में किसान मोर्चा ने निकाला ट्रैक्टर मार्च

पिछली सरकारों पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पूर्ववर्ती सरकारों पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने केवल अपना फायदा देखा और जनता की उपेक्षा की। जबकि उनकी सरकार लगातार युवाओं को रोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार में पारदर्शिता और जनहित सर्वोपरि है।

पंजाब की तमाम बड़ी खबरें देखने के लिये क्लिक करे

पर्यावरण संरक्षण की दी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री मान ने नवनियुक्त कर्मचारियों को पर्यावरण का संरक्षक बताते हुए कहा कि पेड़ लगातार कट रहे हैं, जिससे जलवायु असंतुलित हो रही है। गर्मी और बारिश की तीव्रता में बदलाव आ रहा है। उन्होंने चेताया कि प्रकृति के साथ की जा रही छेड़छाड़ का नतीजा पूरी दुनिया भुगत रही है।

उन्होंने रूस में हाल ही में आए भूकंप का जिक्र करते हुए कहा कि इसका असर वैश्विक स्तर पर देखा गया है। न्यूजीलैंड से लेकर कैलिफोर्निया तक सुनामी की चेतावनियां जारी की गई हैं। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ करना विनाश को आमंत्रण देना है।

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

पंजाब की संपदा और चुनौतियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब को कुदरत ने बहुत कुछ दिया है—उपजाऊ ज़मीन, पहाड़, घने जंगल और नीला पानी देने वाला भाखड़ा। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि लोग गोवा जाने की बात करते हैं, लेकिन हमारे पास तो गोवा जैसा प्राकृतिक सौंदर्य पहले से मौजूद है।

हालांकि उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि पंजाब को सबसे ज्यादा लूटने वाले नेता भी मिले, जिन्होंने जनता का शोषण किया। अब समय है कि इस राज्य को ईमानदार नेतृत्व और मेहनती कर्मियों के साथ आगे बढ़ाया जाए।

Latest News Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नवनियुक्त कर्मचारियों से अपील की कि वे ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रहेगी और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक नया और मजबूत कदम साबित होगा।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरें from India and around the World on News watch india

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Sarita Maurya

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button