Live UpdateSliderउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य-शहर

Latest UP News Today: आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा

Latest UP News Today: आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद जनता की आवाज उठाने के लिए अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद सैकड़ो समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे, कुछ दिन पहले हुए सड़क हादसे में हुई दो लोगों की दर्दनाक मौत और घायलों को मुआवजा दिलाये जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपा। चंद्रशेखर आजाद ने बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट से प्रथम चरण का लोकसभा 2024 चुनाव भी लड़ा है, और उनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है।

आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया की 29 अप्रैल को बिजनौर के हलदौर इलाके में सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी,जबकि कई लोग इसमें गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को सरकार द्वारा 25 25 लख रुपए का मुआवजा एक सरकारी नौकरी और घायलों को बेहतर इलाज और 10-10 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग की।

इस दौरान चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि 29 तारीख को बिजनौर के हल्दौर इलाके में एक एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई थी,जबकि कई लोग घायल हो गए थे।चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आज हम सब लोग जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने आए हैं। 29 अप्रैल को हल्दौर में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी,एक व्यक्ति का पैर कट गया है,एक व्यक्ति का आंखों से दिख नहीं रहा है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं ऐसी निकम्मी सरकार ऐसे निकम्मे अधिकारियों को जो इसका संज्ञान नहीं ले रहे हैं।

यहां अगर कोई जानवर मर जाता है तो उसका संज्ञान लिया जाता है,लेकिन अगर इंसान मर जाता है तो किसी को तकलीफ नहीं होती है। इस सरकार से और सरकार का जो प्रशासन है,इससे हमारी बहुत बड़ी शिकायत है। चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है,कि कम से कम उनके परिवार के आंसू तो पोंछे जाते है। अस्पताल में उनकी जेब काटी जा रही है,वह गरीब लोग हैं कर्ज लेकर इलाज करा रहे हैं।लेकिन प्रशासन पर कोई फर्क नहीं पड़ता इसीलिए मैं उनके पास आया हूं कि जागो और जगाना मेरा काम है।

जो सोया है उसे जगाया जाए। और इसलिए हमने मांग रखी है, सड़क दुर्घटना में जो मृतक उनको 25-25 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी और घायलों को बेहतर इलाज मिले और 10 लख रुपए मुआवजा दिया जाए। चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा हम जनता के सेवक हैं,और जनता की आवाज उठाने के लिए हम यहां पहुंचे हैं।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button