Foreign NewsLive UpdateSlider

Taiwan Parliament Clash: ताइवान की संसद में जमकर बवाल, विधेयक की कॉपी लेकर भागा सांसद

Taiwan Parliament Clash: संसद में सांसदों को बहस करते हुए आपने जरूर देखा होगा । कई बार तीखी बहस के दौरान सांसदों के बीच कहासुनी और कई बार मारपीट की स्थिति पैदा हो जाती है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें ताइवान की संसद का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांसद विधेयक को पारित होने से रोकने के लिए कागजात लेकर ही भाग गया ।

ताइवान की संसद में बवाल

यह पूरा मामला 17 मई 2024 का है। जब ताइवान की राजनीति में अजीब सी घटना सामने आइ। जहां एक विधेयक को पारित होने से रोकने के लिए, उनका एक सदस्य उस विधेयक की कॉपी को लेकर ही संसद से भाग गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यह साफ देखा जा सकता है कि पहले तो ताइवान के सांसदों ने संसद में एक-दूसरे के साथ खूब धक्का-मुक्की की, हाथापाई की और मारपीट भी की। जिसके बाद एक सांसद विधेयक की कॉपी लेकर संसद से ही भाग गया।

वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि विधेयक को लेकर वोट डाले जाने से पहले ही कई सदस्यों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। सभी लोग चिल्लाने लगे और एक दूसरे के साथ हाथापाई करने लगे । सदन के सभी सदस्य एक दुसरे को पकड़ने लगे और कुछ सदस्य तो मेजों पर चढ़ कर खड़े हो गए और अपने साथी सांसदों को फर्श पर गिरा दिया ।

जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, तब से वीडियो पर लोगों के अजीब अजीब कमेंट्स सामने आ रहे हैं। जहा कुछ लोग इस पर जमकर ठहाके लगा रहें है, तो कुछ इसे खेल का मैदान बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि क्या ये वाकई संसद है ? देखने को ऐसा लग रहा है कि किसी बाजार में मारपीट हो रही है और चोर चोरी करके भाग रहे हैं ।

एक ने लिखा कि यह शख्स इतनी तेजी से भागा है कि ओलंपिक में भी सबको पीछे छोड़ दे । एक अन्य ने लिखा कि सांसदों का व्यवहार लगातार गिरता जा रहा है । एक अन्य ने लिखा कि ऐसा लगता है कि ये लोग नाइजीरियाई राजनेताओं से सीख रहे हैं । ये शख्स जरुर नाइजीरिया गया होगा या नाइजीरिया की राजनीति को ध्यान से देख रहा होगा। एक शख्स ने लिखा कि एक बार भारत की संसद में कागज फाड़े गए थे, कुछ हद तक मामला मारपीट पक पहुंच चुका था लेकिन गनीमत रही थी कि संसद की गरिमा बचा ली गई थी ।

Bhargava Written by । Amit Bhargava । Mathura Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button