Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड के पवित्र चारधामों में से एक, श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 17 नवंबर 2024 को रात 9:07 बजे विधिवत बंद कर दिए जाएंगे। यह महत्वपूर्ण तिथि विजयादशमी के पावन अवसर पर पंचांग गणना के बाद निश्चित की गई। कपाट बंद होने की यह प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू होगी, जब भगवान गणेश जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद, 17 नवंबर को विधिपूर्वक श्री बदरी विशाल के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे, जिससे इस वर्ष की चारधाम यात्रा का भी समापन होगा। श्रद्धालु इस विशेष अवसर पर बड़ी संख्या में भाग लेने की उम्मीद है, जिससे इस पावन यात्रा का अंतिम चरण और भी भव्य और अद्वितीय होगा।
गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम की क्लोजिंग डेट्स
गंगोत्री धाम के कपाट 2 नवंबर को और यमुनोत्री धाम के कपाट 3 नवंबर को बंद हो जाएंगे। दोनों धामों में भैया दूज और अन्नकूट गोवर्धन पूजा के अवसर पर कपाट बंद करने की परंपरा होती है।
केदारनाथ धाम और अन्य मंदिरों की जानकारी
केदारनाथ धाम के कपाट 3 नवंबर को बंद होंगे, वहीं द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट 20 नवंबर को बंद होंगे। तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 4 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे।
चारधाम यात्रा की शुरुआत इस वर्ष 10 मई को हुई थी, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। 11 लाख से अधिक श्रद्धालु बदरीनाथ धाम और 13 लाख से अधिक केदारनाथ धाम में दर्शन कर चुके हैं। अब तक चारधाम यात्रा में कुल 38.50 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री शामिल हो चुके हैं।
इस तरह, चारधाम यात्रा 2024 के समापन की तारीखें धीरे-धीरे नजदीक आ रही हैं, और सभी धामों के कपाट विधिपूर्वक बंद कर दिए जाएंगे, जिसके बाद शीतकालीन पूजा स्थलों पर देवी-देवताओं की आराधना की जाएगी।