Live UpdateSliderVideoचुनावझारखंडट्रेंडिंगन्यूज़राज्य-शहरहाल ही में

Chhattisgarh’s new anti-Naxal policy: टूटने लगी नक्सलियों की कमर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण.

बीजापुर जिले में 1 जनवरी 2025 से अब तक कुल 227 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, 237 माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं और 119 माओवादी मारे गए हैं. यह आंकड़े बताते हैं कि सरकार की नीति और सुरक्षा बलों की रणनीति नक्सलवाद के खिलाफ कारगर साबित हो रही है

Naxal Surrender News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है. यहां 24 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है, इनमें 20 नक्सली ऐसे हैं जिन पर करीब 88 लाख रुपए का इनाम घोषित था. कहा जा रहा है कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली अब हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का मन बना चुके हैं. इन नक्सलियों में कई ऊंचे पदों पर रहे नेता शामिल हैं, जैसे पीएलजीए (PLGA) कंपनी नंबर-2 के डिप्टी कमांडर, माड़ डिवीजन कंपनी नंबर-7 के पीपीसीएम (PPCM), एसीएम/पीपीसीएम, एलओएस कमांडर, सीएनएम अध्यक्ष, केएमएस अध्यक्ष और केकेबीएन डिवीजन पार्टी सदस्य. ये सभी लंबे समय से बीजापुर, सुकमा और आसपास के इलाकों में सक्रिय थे और कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं.

READ MORE: सिरफिरे आशिक की खौफनाक कहानी, प्रेमिका ने शादी से किया इनकार तो उतार दिया मौत के घाट

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि इन नक्सलियों ने राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण, बिजली-पानी की सुविधा, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे विकास कार्यों ने नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित किया है. इसके साथ ही संगठन के अंदर आपसी मतभेद और भेदभावपूर्ण व्यवहार से भी वे निराश थे.

READ MORE: नक्सलवाद को लेकर ताबतोड़ कार्रवाई, उग्रवादियों के नियंत्रण वाले क्षेत्रों पर राज्य का अधिकार बहाल

आत्मसमर्पण कार्यक्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के उप महानिरीक्षक राकेश कुमार, बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, कोबरा और सीआरपीएफ बटालियन के कमांडेंट्स, एएसपी ऑपरेशन, जिला रिजर्व गार्ड (DRG), बस्तर फाइटर और STF के अधिकारी शामिल रहे। इस अभियान में डीआरजी (DRG), बस्तर फाइटर, एसटीएफ (STF), सीआरपीएफ (CRP) और कोबरा बलों ने विशेष योगदान दिया है. सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत सभी 24 माओवादियों को 50-50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है. साथ ही उन्हें पुनर्वास, रोजगार और शिक्षा की सुविधा भी दी जाएगी ताकि वे सामान्य जीवन शुरू कर सकें.

READ MORE: दो किशोरों की निर्मम ह*त्या, शोक जताने पहुंचे मंत्री कृष्ण बेदी, बोले “नाबालिगों की क्रू*रता हैरान करने वाली”

बीजापुर जिले में 1 जनवरी 2025 से अब तक कुल 227 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, 237 माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं और 119 माओवादी मारे गए हैं. यह आंकड़े बताते हैं कि सरकार की नीति और सुरक्षा बलों की रणनीति नक्सलवाद के खिलाफ कारगर साबित हो रही है. एसपी डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने अन्य माओवादियों से भी अपील की है कि वे आत्मसमर्पण कर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं और हिंसा छोड़कर समाज में शांति से जीवन बिताएं.

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by ।Pramod Sharma। EDITORIAL DESK

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button