ट्रेंडिंगन्यूज़

मुख्य सचिव ने राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में शासी निकाय की बैठक की, 56 एकड़ भूमि पर नवीन कॉलेज भवन निर्माण पर चर्चा

लखनऊ/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं उपाध्यक्ष, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान आलोक कुमार तथा महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार के साथ प्रशासनिक ब्लॉक के सभागार में सातवीं शासी निकाय की बैठक हुई, जिसमें संस्थान को आवंटित 56 एकड़ भूमि पर नवीन कॉलेज भवन व अन्य निर्माणों के साथ ही अस्पताल के बेसमेंन्ट की सीपेज का मुद्दों पर चर्चा की गयी।

बैठक से पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा पहुंचने पर निदेशक डा (ब्रिगे0) राकेश गुप्ता एवं प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्य सचिव ने अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही नवस्थापित जीनोम सीक्वेंसिंग सुविधा का लोकार्पण करते हुए संस्थान के निदेशक डा0 ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता व लैब इंचार्ज डा0 विवेक गुप्ता को बधाई दी।

ये भी पढ़ें- यूपी के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा की शासी निकाय की बैठक आयोजित

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई अहम मुददों पर सहमति बनी. निदेशक डा0 ब्रिगे0 राकेश गुप्ता ने संस्थान में सुपर स्पेशियलिटी सुविधा, डायबिटीज केन्द्र, मोबाइल हैल्थ केयर यूनिट की स्थापना के साथ परास्नातक एम0डी0/एम0एस0 पाठ्यक्रम प्रारम्भ किये की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान का शोध एवं प्रकाशन पर विशेष बल है। वर्तमान में 150 से ज्यादा शोध कार्य एवं 200 से ज्यादा प्रकाशन प्रकाशित हो चुके हैं।

प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि जिम्स ने ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता के निर्देशन में कम समय में इतनी सुविधाएं उपलब्ध कराना सराहनीय है। निदेशक राकेश गुप्ता ने मुख्य सचिव को बताया कि संस्थान में एम0आर0ई0 मशीन लगाये जाने का काम लगभग पूर्ण होने को है। जुलाई 2022 से संस्थान में मरीजों व आस-पास के क्षेत्र वासियों को एम0आर0आई0 की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button