अंदर की बातन्यूज़

Chief Secretary News: मुख्य सचिव की उपस्थिति में पहले-यूपी परियोजना का समझौता ज्ञापन CRISP संस्था एवं उच्च शिक्षा विभाग के मध्य हस्ताक्षरित

लखनऊ: मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की उपस्थिति में ‘पहले-यूपी’ (Project for Excellence in Higher Learning and Education in UP) के समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) CRISP संस्था एवं उच्च शिक्षा विभाग के मध्य हस्ताक्षरित हुआ। यह परियोजना CRISP संस्था द्वारा तैयार की गई है। समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) 03 वर्षों के लिये सम्पन्न हुआ है तथा ‘पहले यू.पी’ परियोजना पर कोई वित्तीय व्यय-भार निहित नहीं है।

पहले यू.पी. परियोजना का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थाओं की 100 महाविद्यालयों की रैकिंग में सुधार करना है, जिसमें से 25 महाविद्यालयों को राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 200 में स्थान दिलाने का लक्ष्य है। रोजगारोन्मुख-बाजारोन्मुख पाठ्यक्रमों तथा इन्टर्नशिप का 1000 महाविद्यालयों में संचालन किया जायेगा। नवाचार के प्रोत्साहन हेतु 1000 महाविद्यालयों में नवाचार परिषद (इनोवेशन काउंसिल) प्रारम्भ किया जायेगा। इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग के अन्र्तगत 25 प्रतिशत महाविद्यालयों का नैक प्रत्यायन कराया जायेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रमुख लक्ष्यों का क्रियान्वयन कराया जायेगा।

इस अवसर पर ‘पहले यू.पी.’ परियोजना के समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) हेतु CRISP संस्था की ओर से श्री आर. सुब्रह्मण्यम आई.ए.एस. (सेवानिवृत्त), श्री सीताराम जनार्दन कुंटे आई.ए.एस. (सेवानिवृत्त), राष्ट्रीय लॉ कालेज जबलपुर के प्रथम वाइस चांसलर प्रो0 बलराज चौहान तथा प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा डा. सुधीर एम. बोबड़े, विशेष सचिव उच्च शिक्षा श्री गिरिजेश कुमार त्यागी, डी.जी. उपक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय डॉ. पूनम टण्डन तथा कन्सल्टेन्ट रूसा डॉ. अंकिता राज उपस्थित थे।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button