ट्रेंडिंगन्यूज़

मुख्य सचिव ने ली श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन की इम्पावर्ड कमेटी की बैठक, 16 जनपदों के डीएम-सीडीओ वीडियो कांफ्रेंस से शिरकत की

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन की राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी की बैठक हुई, जिसमें मुख्य सचिव ने16 जनपदों के सीडीओ तथा डीएम वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से धीमी गति से कार्य होने वाले जिलों के डीएम और सीडीओ को निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने के सख्त निर्देश दिये। साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर इसके लिए सतत् अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने रूर्बन मिशन के कार्यक्रमों एवं उनकी अद्यतन प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत 348.45 करोड़ रूपये के कार्य कराये जा चुके हैं। इस योजना को तीन फेज में लान्च किया गया है, जिसमें कुल 16 जिले और 19 क्लस्टर हैं। 16 जनपदों फिरोजाबाद, चित्रकूट, गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, गाजियाबाद, कुशीनगर, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, बागपत, बरेली, श्रावस्ती, आगरा, महोबा और बहराइच जिलों में यह योजना संचालित है।

ये भी पढें- बंदूक की गोली से नदी के पानी में तैर रही मच्छली का शिकार, वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी

केंद्र सरकार की ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना की शुरुआत 2017-2018 से की गई है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्थानीय आर्थिक विकास को प्रोत्साहन देना, आधारभूत सेवाओं में वृद्धि करना और सुव्यवस्थित रूर्बन क्लस्टरों का सृजन करना है।बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button