ट्रेंडिंगदिल्लीन्यूज़

दिल्ली की जहरीली हवा पर लगाम लगाएगी दिल्ली की सरकार, विंटर एक्शन प्लान पर जल्द काम करेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल

Delhi Winter Action Plan: दीपावली के पास आते ही राजधानी में आसमान का साफ दिखना कम होने लगता है। ऐसे में इस साल सर्दियों में प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार बड़ा एक्शन प्लान लाने वाली है। इस खास विंटर एक्शन प्लान में 15 पॉइंट पर फोकस किया जाएगा। आइए जानते हैं क्या हैं वो 15 पॉइंट

Delhi Winter Action Plan:

सर्दियों के प्रदूषण से बचने के लिए हर वर्ष लागू होने वाली योजना को लेकर सभी संबंधित विभाग अपना एक्शन प्लान (Winter Action Plan) और सुझाव 25 सितंबर तक पर्यावरण विभाग को सौंप देंगे। इसके बाद विंटर एक्शन प्लान (Winter Action Plan) को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इसमें पंद्रह फोकस पॉइंट होंगे। एक अक्टूबर को सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इसे लॉन्च करेंगे। इस बार प्लान में 13 हॉटस्पॉट (hot spot) के लिए अलग-अलग एक्शन प्लान बनाया जा रहा है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विंटर एक्शन प्लान (Winter Action Plan) की तैयारियों के लिए 14 सितंबर यानि गुरुवार को 28 विभागों के साथ एक संयुक्त बैठक में यह जानकारी दी।

ऐसे तैयार होगा विंटर एक्शन प्लान

बता दें बैठक में पर्यावरण विभाग के अलावा DPCC, विकास विभाग, दिल्ली कैंट बोर्ड, CPWD, DDA, दिल्ली पुलिस, DTC, राजस्व विभाग, DSIIDC, शिक्षा विभाग, DMRC, PWD, ट्रांसपोर्ट विभाग, NHAI, DJB, डूसिब, NDMC आदि विभाग शामिल हुए। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि सभी विभागों को 15 फोकस पॉइंट की अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी के मुताबिक विंटर एक्शन प्लान (Winter Action Plan) तैयार होना है। लगातार प्रयासों से पिछले 9 सालों में प्रधानमंत्री 10 का स्तर 42 प्रतिशत और प्रधानमंत्री 2.5 का स्तर 46 प्रतिशत कम हुआ है। पिछले दिनों पर्यावरण, DPCC विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ मिलकर यह 15 फोकस पॉइंट तैयार किए गए थे।

आइऐ जानते है क्या हैं वो 15 फोकस पॉइंट और उनकी नोडल एजेंसी

  • आपको बता दें हॉट स्पॉट (hot spot) की निगरानी का काम MCD, DPCC, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, DDA, DSIIDC करेंगी
  • पराली जलाने से हो रही जहरीली हवा की दिक्कतों का काम विकास एवं राजस्व विभाग संभालेगा.
  • धूल से होने वाले प्रदूषण (Winter Action Plan) की जिम्मेदारी PWD, MCD, DCB, NDMC, DDA, CPWD, आई एंड एफसी (I And FC), DSIIDC, DJB, दिल्ली मेट्रो, NHAI और राजस्व विभाग को दी गई है.
  • गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण (Pollution) पर ट्रैफिक पुलिस, ट्रांसपोर्ट विभाग, डीआईएमटीएस, DTC, दिल्ली मेट्रो और GAD नजर रखेंगे।
  • खुले में कूड़ा जलाने (Winter Action Plan) की समस्या की निगरानी एमसीडी, एनडीएमसी, डीसीबी, विकास विभाग, आई एंड एफसी, दिल्ली फायर सर्विस, डीडीए और राजस्व विभाग संभालेंगे
  • इंडस्ट्रियल पल्युशन के लिए नोडल एजेंसी MCD, राजस्व, DSIIDC और DPCC को नियुक्त किया गया है
  • ग्रीन वार रूम (Green war room) और ग्रीन ऐप (green app) का काम DPCC संभालेगी
  • रियल टाइम एनफोर्समेंट स्टडी (Winter Action Plan) के लिए DPCC नोडल एजेंसी है
  • पटाखे के प्रतिबंध (crackers ban) के लिए पर्यावरण विभाग, DPCC और दिल्ली पुलिस को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है
  • हरित क्षेत्र (Winter Action Plan) को बढ़ाना, पौधारोपण की जिम्मेदारी वन विभाग को दी गई है
  • अर्बन फार्मिंग (urban farming) के लिए पर्यावरण और वन विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है
  • ई वेस्ट इको पार्क (E West Eco park) के लिए पर्यावरण विभाग, DSIIDC और MCD की जिम्मेदारी तय की गई है
  • जनजागरुकता, जनभागीदारी के लिए पर्यावरण विभाग और DPCC को कहा गया है
  • केंद्र सरकार (Central government) और पड़ोसी राज्यों से तालमेल का काम पर्यावरण विभाग को सौंपा गया है
Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button