Kanwar Yatra 2025: बारिश और भीड़भाड़ के बीच सीएम धामी ने संभाली कमान
उत्तराखंड में 11 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले को लेकर सरकार अलर्ट मोड में है। लगातार हो रही बारिश और आपदा की आशंका को देखते हुए सीएम धामी ने सुरक्षा, ट्रैफिक और आपदा प्रबंधन को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। ड्रोन निगरानी, एटीएस तैनाती और महिला सुरक्षा के खास इंतजाम किए जा रहे हैं।
Kanwar Yatra 2025: हरिद्वार में 11 जुलाई से आरंभ हो रहे कांवड़ मेले को लेकर उत्तराखंड सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश और संभावित आपदा के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कानून-व्यवस्था, आपदा प्रबंधन और कांवड़ यात्रा की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कांवड़ मेला क्षेत्र में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर विभाग को अपनी जिम्मेदारियां तय समय में पूरी करनी होंगी।
बारिश बनी बड़ी चुनौती
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और मैदानी क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ने जैसी आपदा की स्थितियां बन गई हैं। ऐसे में कांवड़ मेले की तैयारियों में मौसम सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए हेली एंबुलेंस सेवा को तैयार रखा जाए और ट्रैकिंग मार्गों की सतत निगरानी की जाए।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
कांवड़ यात्रा के मार्ग पर हाई अलर्ट
सीएम धामी ने हरिद्वार, ऋषिकेश और नीलकंठ महादेव मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा करने का निर्देश सभी विभागीय सचिवों और पुलिस अधिकारियों को दिया है। यात्रा मार्गों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से 24 घंटे निगरानी रखने, ट्रैफिक कंट्रोल को दुरुस्त करने, भीड़ नियंत्रण के लिए वालंटियर्स की मदद लेने और सभी मुख्य बिंदुओं पर सुरक्षा बलों की तैनाती के निर्देश भी जारी किए गए।
कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर निर्देश
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था के मामले में “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर काम कर रही है। सभी जिलों में पुलिस को सत्यापन अभियान चलाने, राज्य की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने, अतिक्रमण पर कार्रवाई करने और नशाखोरी व ड्रग्स के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, सादे वस्त्रों में महिला व पुरुष सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, महिला घाटों पर विशेष पुलिस व्यवस्था और महिला कांवड़ियों के लिए सुरक्षित धर्मशालाएं सुनिश्चित करने को कहा गया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
एटीएस और जल पुलिस रहें अलर्ट मोड पर
आतंकी खतरों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर एटीएस और विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। साथ ही गोताखोरों, जल पुलिस और आपदा राहत टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सभी घाटों पर एम्बुलेंस और मेडिकल बैकअप के साथ अग्निशमन यंत्र, फायर टेंडर और एक्सरे सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
साफ-सफाई, भोजन और पेयजल पर विशेष ध्यान
सीएम धामी ने यात्रा मार्ग पर खाद्य व पेय पदार्थों की गुणवत्ता की निगरानी करने और जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। सभी शिविरों, धर्मशालाओं और होटलों में ठहरने वाले व्यक्तियों का पूरी तरह से सत्यापन करने और कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी रजिस्टर में दर्ज करने को कहा गया है।
ध्वनि प्रदूषण, मांस-शराब पर सख्ती
मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्गों पर डीजे, लाउडस्पीकर और अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को नियमबद्ध करने और मादक पदार्थ, शराब व मांस की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के आदेश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कांवड़ियों को “क्या करें और क्या न करें” की जानकारी पेम्फलेट, होर्डिंग, पब्लिक अनाउंसमेंट और सोशल मीडिया के माध्यम से दी जाए।
READ MORE: युवा जोश और बुजुर्गों का अनुभव, चुनाव मैदान में नई सोच के साथ पुराना नेतृत्व आमने-सामने
यात्रियों की सुविधा सर्वोपरि
मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि यात्रियों को बिजली, पानी, चिकित्सा, परिवहन और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं बिना किसी परेशानी के उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से तैयार रहें।
उत्तराखंड सरकार इस वर्ष कांवड़ मेले को लेकर पूरी सतर्कता बरत रही है। आपदा के हालात, श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस धार्मिक आयोजन को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।\
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV