CM Nayab Singh Saini: राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम का संबोधन, बाबा लक्खी शाह वंजारा का बलिदान युगों तक रहेगा अमर
बाबा लक्खी शाह वंजारा की जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अद्भुत साहस व बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि बाबा लक्खी शाह वंजारा ने धर्म की रक्षा के लिए अपने जीवन की आहुति दी। उनके त्याग, साहस और गुरु भक्ति को सदियों तक याद किया जाएगा।
CM Nayab Singh Saini: बाबा लक्खी शाह वंजारा की जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अद्भुत साहस व बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि बाबा लक्खी शाह वंजारा ने धर्म की रक्षा के लिए अपने जीवन की आहुति दी। उनके त्याग, साहस और गुरु भक्ति को सदियों तक याद किया जाएगा।
बंजारा समाज ने जो सम्मान की पगड़ी मेरे सिर के ऊपर रखी है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि इस सम्मान को कम नहीं होने दूंगा। pic.twitter.com/qE0uIhB8MB
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 7, 2025
पढ़े : World Boxing Cup 2025: हरियाणा की बेटियों ने दिलाया भारत को गौरव, 11 पदकों के साथ शानदार प्रदर्शन
धर्म रक्षा में अद्वितीय योगदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि वंजारा समाज मेहनती, संघर्षशील और स्वाभिमानी समाज है, जिसकी अपनी अलग सांस्कृतिक पहचान है। बाबा लक्खी शाह वंजारा का बलिदान धर्म और मानवता की रक्षा के लिए एक प्रेरणा है। ऐसे महापुरुष किसी एक जाति या धर्म के नहीं, बल्कि सम्पूर्ण मानवता के होते हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
समाज को मुख्यधारा में लाने की पहल
सरकार ने घुमंतू व अर्ध-घुमंतू जातियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयास किए हैं। इन परिवारों के पहचान पत्र बनाए गए हैं और उनके सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक उत्थान के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं।
‘संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना’ की जानकारी
सीएम सैनी ने बताया कि सरकार ने “संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना” की शुरुआत की है, जिसके तहत संतों और महापुरुषों के विचारों और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। यह योजना समाज में सकारात्मक सोच और प्रेरणा का संचार कर रही है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
विकास कार्यों की घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि रोहतक में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 15,256 गरीब परिवारों को 30 गज के प्लॉट आवंटित किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक 65,536 मकान दिए जा चुके हैं। इसके अलावा, लक्खी शाह वंजारा बावड़ी के सौंदर्यकरण और मूर्ति स्थापना के लिए 31 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है।
सम्मान में वंजारा चौक और सामुदायिक भवन की घोषणा
सीएम ने घोषणा की कि हरियाणा में एक चौक का नाम लक्खी शाह वंजारा के नाम पर रखा जाएगा और उनके नाम से एक सामुदायिक भवन भी बनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बिना खर्ची, बिना पर्ची के गरीब बच्चों को नौकरियां दे रही है।
बाबा लक्खी शाह वंजारा के त्याग और सेवा को आने वाली पीढ़ियां सदैव याद रखेंगी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV