CM Oath: भूपेन्द्र पटेल ने दूसरी बार गुजरात CM पद की शपथ ली, बीजेपी की 7वीं बार सरकार बनी
गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल के साथ 16 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। मंत्री पद की शपथ लेने वालों में कनु भाई पटेल, ऋषिकेश पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, मुलु वेरा, कुंवर जी वावलिया, भानुवेन बाबरिया (महिला मंत्री), राघव जी पटेल, मुकेश भाई पटेल, पुरुषोत्तम सोलंकी, कुंबरे डिंडोर, जगदीश विश्वकर्मा, हर्ष संघवी, बच्चू खाबड़, प्रफुल्ल पानसेरिया, भीखू सिंह परमार, कुंवरजी हलपति शामिल हैं।
गांधीनगर। सोमवार को Gujrat में बीजेपी की लगातार 7वीं बार सरकार बनी। गुजरात के राज्यपाल देवव्रत आचार्य ने भूपेन्द्र भाई पटेल को CM की शपथ (Oath) दिलायी। गुजरात में पिछले 27 साल से बीजेपी ही सत्ता पर काबिज रही है।
पटेल ने लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ (Oath)ग्रहण की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध् केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों व सांसदों की गौरवमयी उपस्थिति रही।
यह भी पढेंः Leopard Rescue: तेंदुआ बागपत के रंछाड़ गांव के जंगल में कुएं में गिरा, वन विभाग रेस्क्यू में जुटा
गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल के साथ 16 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। मंत्री पद की शपथ लेने वालों में कनु भाई पटेल, ऋषिकेश पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, मुलु वेरा, कुंवर जी वावलिया, भानुवेन बाबरिया (महिला मंत्री), राघव जी पटेल, मुकेश भाई पटेल, पुरुषोत्तम सोलंकी, कुंबरे डिंडोर, जगदीश विश्वकर्मा, हर्ष संघवी, बच्चू खाबड़, प्रफुल्ल पानसेरिया, भीखू सिंह परमार, कुंवरजी हलपति शामिल हैं।
इन मंत्रियों में 8 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्यमंत्री और 2 स्वतंत्र प्रभार मंत्री हैं। गांधी नगर के हैलीपैड मैदान में हुए भूपेन्द्र पटेल के CM शपथ समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले, आदि उपस्थित थे।