Jammu and Kashmir Martyr Day: सीएम उमर ने गेट कूदकर नक्शबंद साहिब में पढ़ी नमाज, पुलिस पर हाथापाई के आरोप
जम्मू-कश्मीर में शहीद दिवस के मौके पर विवाद बढ़ गया है। प्रशासन ने कई नेताओं को गिरफ्तार किया और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को नमाज़ पढ़ने से रोकने की कोशिश की। सीएम अब्दुल्ला ने पुलिस पर शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है।
Jammu and Kashmir Martyr Day: जम्मू-कश्मीर में शहीद दिवस को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन ने कई नेताओं को हिरासत में लिया और कई को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को कथित तौर पर नमाज पढ़ने से रोक दिया गया। हालांकि, रोके जाने के बाद, वह मज़ार-ए-शुहादा की चारदीवारी फांदकर नमाज़ पढ़ने चले गए। इस दौरान उनके और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई।
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मुझे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, लेकिन मैं अडिग था और रुकने वाला नहीं था। मैं कोई गैरकानूनी काम नहीं कर रहा था। इन “कानून के रखवालों” को स्पष्ट करना चाहिए कि किस कानून के तहत उन्होंने हमें फ़ातिहा पढ़ने से रोकने की कोशिश की। यह घटना पुलिस की मनमानी और धार्मिक स्वतंत्रता के हनन का स्पष्ट उदाहरण है। यह अनुभव बेहद दर्दनाक और निराशाजनक रहा है। मुख्यमंत्री ने पुलिस पर हाथापाई का भी आरोप लगाया है।
This is the physical grappling I was subjected to but I am made of sterner stuff & was not to be stopped. I was doing nothing unlawful or illegal. In fact these “protectors of the law” need to explain under what law they were trying to stop us from offering Fatiha pic.twitter.com/8Fj1BKNixQ
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 14, 2025
पढ़े : अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था जम्मू से रवाना, पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए जारी की एडवाइजरी
सीएम उमर ने एक्स पर वीडियो भी किया शेयर
सीएम उमर अब्दुल्ला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पुलिस सीएम को रोकने की कोशिश करती दिख रही है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
उमर अब्दुल्ला ने बाद में कहा, “यह बहुत दुखद है कि जो लोग दावा करते हैं कि उनकी ज़िम्मेदारी सिर्फ़ सुरक्षा और कानून-व्यवस्था है, हमें यहाँ आकर फ़ातिहा पढ़ने नहीं दिया गया। सबको घरों में बंद रखा गया। जब गेट खुलने लगे, तब भी मैंने कंट्रोल रूम को बताया कि मैं यहां आना चाहता हूँ, तो कुछ ही मिनटों में मेरे गेट के बाहर बंकर लगा दिया गया। रात के 12-1 बजे तक उसे हटाया नहीं गया। आज मैंने उन्हें बताया ही नहीं, मैं बिना बताए गाड़ी में बैठ गया। उनकी बेशर्मी देखिए, आज भी उन्होंने हमें रोकने की कोशिश की।”
#WATCH | Srinagar | On visiting the Mazar-e-Shuhada on the occasion of Martyrs' Day yesterday, J&K CM Omar Abdullah says, "It is unfortunate that by the orders of those who claim their responsibility is to maintain law and order, we were not allowed to recite the Fatiha… pic.twitter.com/cgsDNcipoy
— ANI (@ANI) July 14, 2025
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
हम किसी के गुलाम नहीं हैं- सीएम उमर
उन्होंने कहा, “मैं जानना चाहता हूं कि मुझे किस कानून के तहत रोका गया। यह एक आजाद देश है, लेकिन वो हमें अपना गुलाम समझते हैं। हम किसी के गुलाम नहीं हैं। हम सिर्फ यहाँ के लोगों के गुलाम हैं। हमने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया। उन्होंने हमारा झंडा फाड़ने की कोशिश की, लेकिन हम यहां आए और फातिहा पढ़ा। वे भूल जाते हैं कि ये कब्रें हमेशा यहीं रहेंगी। उन्होंने हमें 13 जुलाई को रोका, लेकिन वे कब तक ऐसा करते रहेंगे? हम जब चाहें यहां आएंगे और शहीदों को याद करेंगे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV