Atal Geet Ganga Program: रक्षा मंत्री के साथ सीएम ने की अटल गीत गंगा कार्यक्रम में शिरकत, कुमार विश्वास ने भी सुनाई एकल कविता
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित अटल गीत गंगा कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई नेता मौजूद रहे। साथ ही कुमार विश्वास भी इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे।
Atal Geet Ganga Program: मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर ‘अटल गीत गंगा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में हुआ।
कार्यक्रम में कई नेता रहे मौजूद
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित अटल गीत गंगा कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई नेता मौजूद रहे। साथ ही कुमार विश्वास भी इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। कार्यक्रम में कवि कुमार विश्वास ने एकल कविता सुनाई। कार्यक्रम में कुमार विश्वास को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
पढ़े : क्रिसमस पर शिमला और मनाली ढके बर्फ में, 4 की मौत, 223 सड़कें बंद, होटलों में 70% से अधिक भीड़
केया कहा सीएम योगी ने?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, लखनऊ से अटल जी 5 बार सांसद रहे। उन्होंने देश की राजनीति को अस्थिरता से स्थिरता में बदला और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार किया। उनके कार्यों से प्रेरित होकर आज यह ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ गरीबों और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है। सीएम योगी ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में 1998-99 में स्वास्थ्य मेलों की शुरुआत की गई थी, जो बीच में बाधित हो गया था। अब इस परंपरा को पुनर्जीवित करते हुए पिछले पांच वर्षों से नीरज सिंह के सहयोग से ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2020 से 2023 के बीच इस मेले से 50 हजार से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
सीएम योगी ने कहा कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। 256 करोड़ रुपये की लागत वाली 136 परियोजनाओं का लोकार्पण और 386 करोड़ रुपये की लागत वाली 45 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर यह आयोजन उनकी विरासत को आगे बढ़ाने और लखनऊ के लोगों को समर्पित है। लखनऊ का यह स्वास्थ्य मेला अटल जी की सोच और समर्पण का प्रतीक है, जो हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य और विकास का प्रकाश पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक ने भी कही कुछ बाते
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि, अटल जी के सपनों को लखनऊ में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। लखनऊ में रिंग रोड, अनगिनत ओवर ब्रिज, अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनल 3 एयरपोर्ट और गोमती नगर रेलवे स्टेशन समेत कई विकास कार्य हुए हैं। लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल भी बनाई जा रही है जिससे दुश्मन भागेंगे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV