Tejashwi on Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को इस यात्रा पर होने वाले सरकारी खर्च पर कटाक्ष किया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अपने दौरे के महज 15 दिनों में ही बिहार के खजाने से अरबों रुपए अपने प्रचार में खर्च करने जा रहे हैं। कैबिनेट नोट जारी करते हुए उन्होंने कहा, “2 अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपए। जी हां! आपने सही सुना और इस कैबिनेट नोट को सही से पढ़ा है।”
उन्होंने आगे पूछा कि क्या नीतीश कुमार द्वारा 20 वर्षों तक बिहार को भीषण बेरोजगारी, बड़े पैमाने पर पलायन, जानलेवा महंगाई, अपराध और भ्रष्टाचार की आग में झोंकने के बाद इस पिछड़े और गरीब राज्य की गरीब जनता का 225,78,00,000 रुपये अपने चुनावी पिकनिक पर बर्बाद करना उचित है?
साथ ही तेजस्वी ने कहा, “कोई भी यात्रा जीविका दीदियों का दर्द, भ्रष्टाचार, महंगाई, अपराध, बेरोजगारी व रिश्वत खोरी समेत जहरीली शराब से हजारों की मौत, नौकरशाही की पीड़ा आदि किसी से छुप नहीं सकती।”
उन्होंने कहा कि छात्राओं और महिलाओं के लिए धरातल पर कुछ नहीं है, लेकिन प्रचार के लिए अधिकारियों द्वारा अरबों रुपये लुटाए जा रहे हैं। नीतीश कुमार संवाद के ‘शून्य मुद्दों’ पर 225,78,00,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहे हैं। किसी भी चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार राज्य का दौरा करते हैं। उससे पहले वे महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं।