उत्तर प्रदेशचुनावराजनीतिराज्य-शहर

CM Yogi Delhi Visit: अचानक मोदी-शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे योगी, क्या होगी वजह?

CM Yogi Delhi Visit: Yogi suddenly reached Delhi to meet Modi-Shah, what could be the reason?

CM Yogi Delhi Visit: योगी आदित्यनाथ रविवार को अचानक दिल्ली पहुंचे। वहां उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) रविवार को राज्य में होने वाले विधानसभा उपचुनाव (UP BY Election) से पहले अप्रत्याशित रूप से दिल्ली पहुंचे। वहां योगी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी (pm narandra modi) से चुनावी चर्चा के अलावा अगले साल जनवरी में होने वाले महाकुंभ को लेकर भी चर्चा की। इसके अलावा यह बात भी सामने आई है कि इस दौरान 69,000 प्रशिक्षकों की भर्ती को लेकर भी चर्चा हुई।

गौरतलब है कि देश के सबसे बड़े सियासी सूबे उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में आगामी दिनों में दो बड़े आयोजन होने जा रहे हैं। पहला राज्य में 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव और फिर दूसरा प्रयागराज में अगले साल महाकुंभ (Mahakumbh) का आयोजन होना है। अब इन दोनों ही कार्यक्रमों की सफलता के लिए योगी सरकार पूरे दमखम के साथ जुटी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कमान संभाल रखी है। इसी क्रम में सीएम योगी रविवार को दिल्ली दौरे पर निकल गए। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी से करीब एक घंटे की मुलाकात की। उन्होंने इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान चुनावी चर्चा के साथ ही 2025-महाकुंभ का न्यौता भी दे दिया है।

दरअसल, यूपी की नौ विधानसभा सीटों- खैर, मझवान, कुंदरकी और गाजियाबाद- पर इसी महीने उपचुनाव होने हैं। 13 नवंबर को हर सीट पर वोटिंग होगी। उपचुनाव को लेकर सपा, कांग्रेस, बीजेपी और बसपा ने अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तरह इस उपचुनाव में भी इंडिया और एनडीए गठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला हो सकता है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद यह पहली बार था जब सीएम योगी और पीएम मोदी की मुलाकात हुई थी। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में उपजे विवाद का सियासी हल निकालने पर भी चर्चा हुई। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके निवास पर मुलाकात की।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button