CM Yogi Adityanath Latest News: योगी का बड़ा कदम! गोरखपुर में पुलिस के लिए नए बैरक और अस्पताल का उद्घाटन
गोरखपुर में 26वीं वाहिनी पीएसी के नवनिर्मित बैरक और नए अस्पताल का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश दंगे, गुंडागर्दी, माफिया और उपद्रव से मुक्त होकर एक अनुशासित और 'उत्सव प्रदेश' के रूप में अपनी पहचान बना रहा है.
CM Yogi Adityanath Latest News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर में 26वीं वाहिनी पीएसी के नवनिर्मित बैरक और नए अस्पताल का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश दंगे, गुंडागर्दी, माफिया और उपद्रव से मुक्त होकर एक अनुशासित और ‘उत्सव प्रदेश’ के रूप में अपनी पहचान बना रहा है.
पढ़ें : गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी का जनता दर्शन! हर शिकायत पर तुरंत कार्रवाई, फीडबैक भी अनिवार्य
पुलिस भर्ती में रिकॉर्ड, प्रशिक्षण क्षमता में भारी वृद्धि
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि पिछले 8 सालों में प्रदेश सरकार ने 2 लाख 16 हजार पुलिस भर्तियां सफलतापूर्वक पूरी की हैं, जो देश और दुनिया में एक रिकॉर्ड है. हाल ही में 60,244 पुलिसकर्मियों की भर्ती भी बिना किसी भ्रष्टाचार के पूरी हुई. उन्होंने कहा कि 8 साल पहले यूपी में पुलिस प्रशिक्षण की क्षमता सिर्फ 3 हजार थी, लेकिन आज 60,244 पुलिसकर्मी एक साथ 112 प्रशिक्षण केंद्रों में ट्रेनिंग ले रहे हैं.
नए कानूनों और तकनीक पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जुलाई 2024 से लागू हुए 3 नए आपराधिक कानूनों की जानकारी हर नए पुलिसकर्मी को प्रशिक्षण के दौरान दी जाएगी. साथ ही, पुलिसकर्मियों को तकनीक के उपयोग, फॉरेंसिक साइंस, साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट से बचने के उपायों के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा. उन्हें ‘मिशन शक्ति’ योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के कार्यक्रमों से भी अवगत कराया जाएगा.
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
जनता से संवाद और सड़क सुरक्षा पर फोकस
योगी आदित्यनाथ ने सुझाव दिया कि पुलिसकर्मियों को स्कूली बच्चों से संवाद करना चाहिए और जनता को यातायात नियमों, ब्लैक स्पॉट और ओवर स्पीडिंग के खतरों के बारे में जागरूक करना चाहिए. उन्होंने बताया कि यूपी में हर साल हजारों मौतें सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं, जो चिंता का विषय है.
पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव
मुख्यमंत्री ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पहले पुलिस लाइन्स में जवान टूटी बैरकों में रहते थे, लेकिन अब हर पुलिस लाइन्स, थाना और पीएसी वाहिनी में बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सबसे ऊंची इमारतें पुलिस की दिखती हैं, जो पिछले 8 वर्षों में पुलिस के इंफ्रास्ट्रक्चर में हुए बड़े बदलाव को दर्शाता है.
कानून-व्यवस्था का बना नया मानक
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी, जो कभी दंगे और माफियाराज के लिए जाना जाता था, आज कानून-व्यवस्था में देश में एक नया मानक स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज जब यूपी का युवा कहीं प्रदेश का नाम लेता है, तो सामने वाले के चेहरे पर एक नई चमक दिखती है. इस बदलाव में उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी जवान बधाई के पात्र हैं.
कार्यक्रम को सांसद रवि किशन शुक्ल और एडीजी पीएसी डॉ. रामकृष्ण स्वर्णकार ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार , उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें
हमें फॉलो करें: हिंदी समाचार , ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव में सबसे पहले पढ़ें न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें बॉलीवुड , लाइफस्टाइल , न्यूज़ और नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें हमारा ऐप डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें हमारा Aopp डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी