CM Yogi Latest News: अब नौकरी ढूंढने की नहीं, नौकरी देने की बारी! योगी सरकार का बड़ा ऐलान, सीएम युवा’ योजना से 68 हजार नौजवानों की बदलेंगी तकदीर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi Adityanath) ने बुधवार को 'सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025' का शानदार आगाज किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं के लिए एक खास 'यूपी मार्ट' पोर्टल भी लॉन्च किया, जो मशीनरी खरीदने-बेचने में मदद करेगा। साथ ही, अलग-अलग विभागों और 14 बड़े शिक्षा संस्थानों के बीच 17 अहम समझौते (MOU) भी हुए, जिससे युवाओं को ट्रेनिंग और रोजगार के बेहतर मौके मिलेंगे
CM Yogi Latest News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi Adityanath) ने बुधवार को ‘सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025’ का शानदार आगाज किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं के लिए एक खास ‘यूपी मार्ट’ पोर्टल भी लॉन्च किया, जो मशीनरी खरीदने-बेचने में मदद करेगा। साथ ही, अलग-अलग विभागों और 14 बड़े शिक्षा संस्थानों के बीच 17 अहम समझौते (MOU) भी हुए, जिससे युवाओं को ट्रेनिंग और रोजगार के बेहतर मौके मिलेंगे। इस कार्यक्रम में ‘सीएम युवा’ योजना से जुड़े सफल युवाओं ने अपनी कहानियाँ साझा कीं, जो बेहद प्रेरणादायक थीं। कॉन्क्लेव में 150 से ज्यादा फ्रेंचाइजी ब्रांड्स और नई मशीनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे मुख्यमंत्री ने खुद देखा।
यूपी की तमाम बड़ी खबरें Live देखने के लिये क्लिक करें
बिना ब्याज, बिना गारंटी का लोन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि ‘सीएम युवा उद्यमी अभियान’ एक बेहद खास योजना है, जिसमें युवाओं को बिना ब्याज और बिना किसी गारंटी के लोन मिलता है। अब तक 68 हजार युवाओं को 2,751 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं, ताकि वे अपना खुद का काम शुरू कर सकें। सरकार इन युवाओं को 10% शुरुआती रकम (मार्जिन मनी) भी दे रही है।
सीएम ने कहा कि अक्सर युवा पढ़ाई पूरी करने के बाद सोचते हैं कि क्या करें। उन्हें सरकारी योजनाओं और कारोबार की सही जानकारी नहीं होती। इसी वजह से कई बार बिना ट्रेनिंग के लोन ले लेते हैं और कर्ज में डूब जाते हैं। ‘सीएम युवा’ योजना ऐसी ही परेशानियों का हल है। यह योजना सिर्फ नौकरी दिलाने का जरिया नहीं, बल्कि युवाओं को नौकरी देने वाला बना रही है। इस योजना ने प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को जमीन पर उतारा है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इस योजना से जुड़कर युवाओं ने लकड़ी पर नक्काशी, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और फिजियोथेरेपी जैसे कई तरह के काम शुरू किए हैं।
ओडीओपी – यूपी के हुनर को मिली ग्लोबल पहचान
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2017 से पहले यूपी के पारंपरिक उद्योग बुरे दौर से गुजर रहे थे। गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के कारण कारीगर अपना काम छोड़कर जा रहे थे। 2017 में सरकार बनने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से ‘एक जनपद एक उत्पाद’ (ODOP) योजना शुरू की गई। आज यह योजना पूरे देश में धूम मचा रही है और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की नींव बनी है। इस योजना की वजह से उत्तर प्रदेश का निर्यात 86 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।
ओडीओपी के तहत कारीगरों को ट्रेनिंग दी गई, पैकेजिंग और निर्यात में मदद मिली और सब्सिडी भी मिली। इसके बाद ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ शुरू हुई, जिसने कारीगरों को टूल किट दिए और उन्हें हुनरमंद बनाया। आज यह योजना देशभर में ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना के नाम से चल रही है।
कारोबार के लिए आसान नियम और सुरक्षा
मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी में कोई भी नया छोटा या मध्यम उद्योग (MSME) लगाने पर 1000 दिनों तक किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं है। इस दौरान उद्यमी आराम से अपना काम शुरू कर सकते हैं और बाद में लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूपी देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां MSME उद्यमियों को रजिस्ट्रेशन पर 5 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा भी मिलता है।
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कॉन्क्लेव दूसरे मंडलों में भी होने चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इसका फायदा उठा सकें। उन्होंने जोर दिया कि हर जिले में ‘सीएम युवा’ से सफल हुए युवाओं की कहानियों को लोगों तक पहुंचाया जाए, ताकि दूसरे युवा उनसे प्रेरणा ले सकें।
पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कोहराम! प्रयागराज-जालौन बेहाल, सड़कें जलमग्न, सैकड़ों गांव डूबे
उन्होंने यह भी बताया कि 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ लगेगा। यह यूपी के उत्पादों को दुनिया के सामने लाने का एक बड़ा मंच है। पिछले दो सालों में यह ट्रेड शो बहुत सफल रहा है।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि वे अपनी जरूरत के हिसाब से ट्रेनिंग लें और लोन के लिए आवेदन करें। इस पूरी प्रक्रिया में उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने बताया कि ‘सीएम युवा’ योजना से अब तक 68 हजार से ज्यादा युवा अपना रोजगार शुरू कर चुके हैं और दूसरों को भी नौकरी दे रहे हैं।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी, बैंकर्स और उद्योग जगत के बड़े नाम मौजूद थे। यह कॉन्क्लेव यूपी के युवाओं के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनने और प्रदेश के विकास में योगदान देने में मदद करेगा।
Latest News Update Uttar Pradesh News
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV