CM Yogi News: यति नरसिंहानंद मामले में योगी सख्त, पुलिस को दिए यें निर्देश
Yogi strict in Yeti Narasimhanand case, gave these instructions to police
CM Yogi News: योगी आदित्यनाथ ने कहा, यदि कोई धर्म के साथ खिलवाड़ करता है या पूजनीय व्यक्तियों, देवताओं, संप्रदायों आदि की मान्यताओं का अपमान करता है, तो उसे कानूनी परिणाम और कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा।
गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि द्वारा विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद मंदिर के बाहर भीड़ भड़क उठी। इस मामले में पुलिस (Police) ने कई आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी जाति, धर्म या संप्रदाय के संतों, महापुरुषों या देवी-देवताओं के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणी गलत है, लेकिन विरोध के नाम पर विरोध करके अराजकता फैलाना स्वीकार नहीं किया जाएगा।
त्योहारों को देखते हुए सोमवार यानि आज 7 अक्टूबर को मुख्य सचिव योगी आदित्यनाथ, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने कानून व्यवस्था की स्थिति का आकलन किया। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हर मत, संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिए। महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता महसूस करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है; फिर भी इसे किसी पर थोपा नहीं जा सकता।
सीएम योगी का बड़ा ऐलान
योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने ऐलान किया है कि जो कोई भी आस्था के साथ छेड़छाड़ करेगा या पूज्य व्यक्तियों, देवताओं, संप्रदायों आदि की आस्था के बारे में अपमानजनक बातें करेगा, उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा और उसे कड़ी सजा दी जाएगी। लेकिन सभी धर्मों, संप्रदायों और आस्थाओं के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा। अराजकता, तोड़फोड़ या आगजनी करके विरोध करना अस्वीकार्य है; जो लोग ऐसा करने की हिम्मत करेंगे, उन्हें अपने किए की कीमत चुकानी होगी।
मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को दिए यें निर्देश
मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास, शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हो, यह प्रत्येक जनपद-प्रत्येक थाना को सुनिश्चित करना होगा। माहौल खराब करने वालों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई करें। कानून के विरुद्ध कार्य करने वालों के साथ सख्ती से निपटें। महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग और पीआरवी 112 की पेट्रोलिंग तेज की जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित होनी चाहिए, इसके लिए सभी विभाग मिलकर काम करें।