चुनावन्यूज़बड़ी खबरराजनीति

CM Yogi News: एक बार हो ही जाए आर-पार , देखा जाएगा’, झारखंड में CM योगी का बड़ा बयान

CM Yogi News: Once it is over, we will see', CM Yogi's big statement in Jharkhand

CM Yogi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने कहा कि जब अयोध्या (ayodhya) के राम मंदिर (ram mandir) का विवाद कोर्ट में था तो पत्थरबाज कहते थे कि फैसला हुआ तो खून की नदियां बहेंगी. लोगों ने यह भी कहा कि कांवड़ यात्रा निकालोगे तो दंगा हो जाएगा.

हाल ही में CM योगी के बयान चर्चा का विषय बने हुए हैं..ऐसे में एक और बयान उनका चर्चाओं में है..झारखंड (Jharkhand) में भाषण देते हुए जब CM योगी कांवड़ यात्रा को लेकर बयान दे रहे थे तो उन्होनें कहा कि लोगों ने मुझसे कहा कि दंगा हो जाएगा तो हमने भी कहा आर-पार हो जाए, देखा जाएगा..

झारखंड में चुनावी रैली के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ अलग अंदाज में बोलते नजर आए। उन्होंने हिंसा और दंगों को लेकर कड़ा संदेश दिया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि जब अयोध्या ( Ayodhya) के राम मंदिर का विवाद कोर्ट में था तो पत्थरबाज कहते थे कि फैसला हुआ तो खून की नदियां बहेंगी. इसपर मैंने 2 टूक कह दिया कि कोई बात नहीं, एक बार आर-पार हो ही जाए, देखा जाएगा. अब UP में NO दंगा, सब चंगा.

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- अयोध्या राम मंदिर (ayodhya ram mandir) का मामला जब न्यायालय में था, तब ये पत्थरबाज कहते थे कि यदि अयोध्या (ayodhya) का फैसला हुआ तो खून की नदिया बहेंगी. हमने जवाब दिया कि आप गलत सूचना दे रहे हैं और यह नए भारत का उत्तर प्रदेश है, जो खून के बहाव को रोकता है। जो लोग निहत्थे हिंदुओं और नागरिकों का मजाक उड़ाते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाता। कर्फ्यू और दंगे खत्म हो चुके हैं और राज्य में सब कुछ ठीक है।

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी। जब हम आए तो हमने घोषणा की कि कांवड़ यात्रा की अनुमति दी जाएगी, और लोगों ने दावा किया कि दंगे भड़क जाएंगे। हालांकि, हमने यह स्पष्ट कर दिया था कि समस्या का समाधान होने के बाद हम इसका पालन करेंगे। जैसा कि आप देख सकते हैं, 4 करोड़ लोग बिना किसी तिनके के कांवड़ यात्रा में भाग ले रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल झारखंड में एक चुनावी रैली में कहा कि जातिगत भेदभाव नहीं होना चाहिए और लोगों को अपनी ताकत दिखानी चाहिए। कांग्रेस और विपक्ष ही आपको जाति के आधार पर बांटने वाले हैं। ये लोग बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को रोहिंग्या कहते हैं। ये लोग आपको घर में शंख बजाने और घंटी बजाने से भी मना कर देंगे। इसलिए अपनी एकता बनाए रखें और सम्मानपूर्वक कार्य करें। मेरा मानना ​​है कि देश का अतीत इस बात का प्रमाण है कि जब भी हम अलग हुए हैं, हमें हमेशा बेरहमी से अलग कर दिया गया है।

CM योगी ने आगे कहा कि 2017 के बाद UP में जो बुलडोजर चलना शुरू किया, उसके बाद से कुछ जेल में हैं और कुछ का राम नाम सत्य हो गया है. UP से माफिया का सफाया हो गया है, जैसे गधे के सिर से सींग गायब हो जाता है वैसे ही.

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button