उत्तर प्रदेश

UP Bijnor News: कलेक्ट्रेट पहुंची कांग्रेस कमेटी दिया ज्ञापन

Congress committee reached the collectorate and submitted a memorandum


UP Bijnor News: बिजनौर कलेक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सम्मानित चेयरमैन शाहनवाज़ आलम जी के निर्देशानुसार और वसीम अकरम (एङ) ज़िलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग बिजनौर के नेतृत्व मे लेटरल इंट्री के जरिए हुई नियुक्ति के विरोध में देश के प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी बिजनौर को एक ज्ञापन दिया गया। और पूर्व में लैटरल एंट्री के माध्यम से नियुक्त हुए व्यक्तियों को पद से हटाने और उन्हें दिए गए वेतन की वसूली की मांग की।

पिछले दिनों 17 अगस्त 2024 को आपकी सरकार द्वारा जॉइंट सेक्रेटरी, डायरेक्टर और डेप्युटी डायरेक्टर पोस्ट के लिए 45 नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. जिसके बाद जननायक और नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गाँधी जी ने 19 अगस्त को इन नियुक्तियों को पिछड़ों,दलितों और आदिवासीयों को मिले आरक्षण के संवैधानिक अधिकारों पर हमला बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की थी.उनकी इस मांग के बाद दूसरे दिन यानी 20 अगस्त को आपकी सरकार द्वारा लैटरल एंट्री के लिए जारी विज्ञापन को आरक्षण का प्रावधान न होने का हवाला देते हुए वापस लेने का स्वागत योग्य काम किया गया.लेकिन सवाल यह है कि 2019 से अब तक जिन 63 लोगों की लैटरल एंट्री के ज़रिये नियुक्तियां हुई हैं उन्हें भी क्यों नहीं पद से हटाया गया?जब यह योजना गैर संवैधानिक पाए जाने के कारण ही रद्द की गयी तो तार्किक तौर पर पूर्व में इस असंवैधानिक योजना से नौकरी पाए लोगों की नियुक्ति भी स्वतःअवैध हो जाती है.इन 63 में से 6 लोग तो सरकार से मोटी तनख़्वाह लेकर फ़िर से निजी सेक्टर में भाग चुके हैं।अतःआपसे निवेदन है कि अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इन लोगों को पद से हटाएं और उन्हें दिये गए वेतन और अन्य भत्तों की तय समय सीमा में वसूली सुनिश्चित करें।

इस दौरान वसीम अकरम (एङ) ज़िलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक बिजनौर, अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष हुमांयू बेग,आदित्य राजपूत वरिष्ठ कांग्रेस नेता,विशाल अग्रवाल जी वरिष्ठ कांग्रेस नेता, वकार अहमद सभासद,नादिर मलिक,सारिम नबी वकार मेम्बर,तेहजीब अमान,शादाब यूनुस, उज़ैर एड,जुल्फिकार अहमद शाहिद मंसूरी,अफजाल अंसारी,पप्पू हलवाई,रिज्वान कुरेशी,डॉक्टर नदीम,वसीम,मांसूरी, मुख्तार अंसारी,रशीद अहमद डॉक्टर जुनैद अली,डॉक्टर अजीम अहमद,मतीन चौधरी,मौहम्मद हिफज़ान,शाहबाज़ अंसारी नौशाद मलिक,दिलशाद अंसारी,महमूद अंसारी,जावेद, मौहम्मद दिलशाद,मोहम्मद अजमल, लमास्टर अली,जमाल अब्बास,अशरफ अंसारी,रशीद मसूरी,शफीक सैफी,इमरान सिद्दीकी,कुतुबुद्दीन अहमद,असिफ अंसारी,मौहम्मद आरिफ,आदिल अहमद,आदि मौजूद रहे।

Naeem Ansari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button