ट्रेंडिंगन्यूज़

Congress MLA :कैशकांड में गिरफ्तार झारखंड के तीनों कांग्रेस विधायक निलंबित, तीनों विधायकों सहित पांच लोग अदालत में पेश

नई दिल्लीः कांग्रेस ने रविवार को झारखंड राज्य में अपनी पार्टी के तीन विधायकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। तीन विधायकों को शनिवार को पश्चिमी बंगाल में हावड़ा में एक गाडी में 48 लाख रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया था।

झारखंड कांग्रेस प्रभारी व महासचिव अविनाश पांडे के अनुसार जिन तीन कांग्रेस के विधायकों को निलंबित किया गया है, उनमें झारखंड की विधानसभा जामताडा सीट से विधायक इरफान अंसारी, खिजरी से विधायक राजेश कच्छप व कोलेविस से नमन बिस्सल शामिल हैं। एक गुप्त सूचना पर इन तीनों कांग्रेसी विधायकों को हावडा पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया था, जब उनकी कार की तलाश के दौरान उनके कब्जे से करीब 48 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई थी।

यह भी पढें-बुलंदशहर जेल में महिला बंदियों के चेहरों पर तीज महोत्सव से आयी मुस्कान

पुलिस को पूछताछ में वह इतनी भारी मात्रा में नकदी लेकर कोलकाता आने का कोई ठोस कारण नहीं बता पाये थे और न ही बरामद कैश का कोई स्रोत बता सके थे। विधायकों के कैश बरामदगी के बारे में संतोषजनक जवाब न देने पर विधायकों के साथ-साथ कार चालक व उनके एक सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज कर पांचों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है।

तीनों कांग्रेसी विधायकों सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद हावड़ा पुलिस ने कैश बरादगी की बावत प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को सूचना देने साथ ही सीआईडी के अधिकारियों को भी सूचना दे दी गयी है। पुलिस ने विधायकों सहित पांचों आरोपितों को अदालत में पेश किया। माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले की सतह तक जाने के लिए जांच को अपराध जांच विभाग) सीआईडी को सौंपी जा सकती है।  

पुलिस को पूछताछ में वह इतनी भारी मात्रा में नकदी लेकर कोलकाता आने का कोई ठोस कारण नहीं बता पाये थे और न ही बरामद कैश का कोई स्रोत बता सके थे। विधायकों के कैश बरामदगी के बारे में संतोषजनक जवाब न देने पर विधायकों के साथ-साथ कार चालक व उनके एक सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज कर पांचों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है।

तीनों कांग्रेसी विधायकों सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद हावड़ा पुलिस ने कैश बरादगी की बावत प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को सूचना देने साथ ही सीआईडी के अधिकारियों को भी सूचना दे दी गयी है। पुलिस ने विधायकों सहित पांचों आरोपितों को अदालत में पेश किया। माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले की सतह तक जाने के लिए जांच को अपराध जांच विभाग) सीआईडी को सौंपी जा सकती है।  

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button