Congress Protest March: कांग्रेस पार्टी आज मंहगाई और जीएसटी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन के बीच राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने काले कपड़े पहनकर मार्च किया. प्रदर्शन के दौ रान ही दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी सहित कई कांग्रेस सांसदों को हिरासत में ले लिया.
राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर रहे है. राहुल गांधी ने कहा, ‘हम महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर खड़े हैं। हम आगे बढ़ना चाहते थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने हमें अनुमति नहीं दी.
सांसदों के साथ हुई बदसलूकी के बारे में पूछे जाने पर गांधी ने कहा, ‘यह ठीक है. हमारा काम इन ताकतों का सामना करना है, हमारा काम यह तय करना है कि भारतीय लोकतंत्र की रक्षा हो. हमारा काम जनता का मुद्दा, महंगाई और बेरोजगारी को उठाना है और हम वही कर रहे हैं.’
बता दें कि संसद भवन से पार्टी सांसदों का प्रर्दशन शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इसमें थोड़ी देर के लिए हिस्सा ली. पार्टी सांसदों ने काले कपड़े पहन रखे थे. पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को विजय चौक पर ही रोक लिया जबकि कांग्रेस सांसद राष्ट्रपति भवन तक पहुंचना चाहते थे.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर के भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा कि ‘इस तानाशाह सरकार को डर लगता है. देश के हालत से, भयानक महंगाई और ऐतिहासिक बेरोजगारी से, अपनी नीतियों से लाई बर्बादी से. जो सच्चाई से डरता है, वो ही आवाज उठाने वालों को धमकाता है!’
उधर, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी ट्वीट कर कहा कि ‘आज एक बार फिर कांग्रेस सांसदों को महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित किया जा रहा है.