Live UpdateSliderउत्तर प्रदेशचुनावट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीतिराज्य-शहर

Today’s Political News Headline: रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस की होगी अग्नि परीक्षा, रायबरेली में उतरा कांग्रेसियों का हुजूम!

Congress will have a litmus test in Rae Bareli and Amethi, crowds of Congressmen descended on Rae Bareli!

Today’s Political News Headline: आखिर यही हुआ जिसकी कल्पना की जा रही थी। कांग्रेस ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए राहुल गाँधी को रायबरेली सीट से मैदान में उतार दिया है। राहुल गाँधी केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। वायनाड ने चुनाव संपन्न हो चूका है और अब राहुल गाँधी रायबरेली से भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इस सीट से सोनिया गाँधी चुनाव लड़ती रही है। इस बार सोनिया गाँधी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है। सोनिया गाँधी राजस्थान से राज्यसभा में जा चुकी है।

उधर राहुल की परंपरागत सीट से इस बार राहुल की जगह किशोरी लाल शर्मा चुनाव लड़ेंगे। किशोरी लाल शर्मा गाँधी परिवार के सबसे ज्यादा वफादार नेता रहे हैं। वे रायबरेली और अमेठी सीट से जुड़े लोगों की समस्या को देखते रहे हैं। इस बार कांग्रेस ने शर्मा पर दाव लगाकर सबको चूंकि दिया है। याद रहे पिछले चुनाव में अमेठी ने बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने राहुल को हरा दिया था। इस बार भी अमेठी से ईरानी ही मैदान में हैं। ऐसे में इस बार शर्मा और ईरानी के बीच टक्कर होने की सम्भावना है।

रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद अब साफ़ हो गया है कि इस लोकसभा चुनाव में प्रियंका गाँधी चुनाव नहीं लड़ने जा रही है। हालांकि कई लोग यह भी कह रहे हैं कि प्रियंका को लेकर कांग्रेस ने कोई पत्ता नहीं खोला नहीं लेकिन इतना तो साफ़ हो गया है कि प्रियंका अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने जा रही है। यहाँ से किशोरी लाल शर्मा चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस ने सबको चौंका दिया है। रायबरेली से राहुल के मैदान में उतरने से रायबरेली की हवा ही बदल गई है। हालांकि रायबरेली से बीजेपी ने दिनेश प्रताप को मैदान में उतार रखा है। वे भी बीजेपी के ताकतवर नेता है और जमीनी नेता होने के नाते इलाके में उनकी काफी पहुँच भी है। फिर बसपा से लेकर कई दलों ने रायबरेली से अपने उम्मीदवार को मैदान में उतार रखा है ऐसे में साफ़ है कि इस बार रायबरेली की लड़ाई काफी रोचक हो गई है।

पूरा गाँधी परिवार के साथ कांग्रेस नेताओं का बड़ा हुजूम भी आज रायबरेली पहुँच गया है। आज राहुल गाँधी नामंकन भरने जा रहे हैं। उधर प्रियंका गाँधी भी रायबरेली और अमेठी का दौरा कर रही है। रायबरेली में आज सोनिया गाँधी भी पहुँच गई है। इसके साथ ही खड़गे के साथ अशोक गहलोत भी रायबरेली पहुँच गए हैं।

खबर मिल रही है कि रायबरेली से नामांकन भरने के बाद राहुल गाँधी एक बड़ा रोड शो भी करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं।

लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि रायबरेली से राहुल गाँधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा के मैदान में उअतरने के बाद जहाँ एक तरफ लड़ाई रोचक हो गई है वही इस बात की सम्भावना भी बढ़ गई है कि राहुल के लिए इस बार रायबरेली की लड़ाई आसान भी नहीं है।

बीजेपी किसी भी सूरत में रायबरेली सीट को इस बार अपने पाले में करने को तैयार है। संघ और बीजेपी के सभी कद्दावर नेता रायबरेली में प्रचार करते दिख रहे हैं। चुकी इस बार सोनिया गाँधी मैदान में नहीं है इसलिए राहुल के सामने कई चुनौतियाँ भी हैं। यही हाल अमेठी सीट को लेकर भी है। अभी तक अमेठी लोग राहुल और प्रियंका के अमेठी से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। अब जबकि अमेठी से किशोरी लाल शर्मा मैदान में उतर रहे हैं इसलिए स्मृति ईरानी की राजनीति को वे कितना प्रभावित कर पाएंगे यह देखने की बात होगी।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button