National Herald Case: सोनिया-राहुल के खिलाफ कार्रवाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल, विरोध की रणनीति पर मंथन आज
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आरोपी बनाए जाने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बदले की राजनीति का आरोप लगाया है। पार्टी शनिवार को विरोध प्रदर्शन की रणनीति तय करने के लिए वरिष्ठ नेताओं की बैठक करेगी। कांग्रेस का दावा है कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।
National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को आरोपी बनाए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पार्टी ने शनिवार को अपने सभी महासचिवों, प्रभारियों और मोर्चा संगठनों के प्रमुखों की एक अहम बैठक बुलाई है।
महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी एक सर्कुलर के अनुसार, यह बैठक शाम 4 बजे नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी भवन में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाए जाने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आगामी विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तय की जाएगी।
कांग्रेस का आरोप: ‘‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई’’
कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार बदले की राजनीति कर रही है और विपक्ष को दबाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी ने दावा किया है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इस मामले में जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है ताकि सरकार जनता के असल मुद्दों से ध्यान भटका सके। पार्टी नेताओं का कहना है कि जब महंगाई, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था के संकट जैसे मुद्दों पर सरकार घिरती है, तब विपक्ष को दबाने के लिए इस तरह की कार्रवाइयाँ की जाती हैं।
पढ़े : आज सुप्रीम कोर्ट में क्यों उठेगा यूजर वक्फ का सवाल, क्या है पूरा विवाद?
ईडी के दफ्तरों पर हो चुका है विरोध प्रदर्शन
इससे पहले बुधवार को कांग्रेस ने देशभर में ED के दफ्तरों के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में 24 अकबर रोड स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ बताया।
क्या है मामला?
प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ दिल्ली की एक विशेष अदालत में आरोपपत्र (चार्जशीट) दायर किया था। इस आरोपपत्र में कांग्रेस नेताओं पर करीब 988 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया है। यह मामला नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी संपत्तियों के कथित रूप से अवैध अधिग्रहण और आर्थिक गड़बड़ियों से संबंधित है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
सोनिया गांधी को आरोपी नंबर 1, राहुल गांधी आरोपी नंबर 2
9 अप्रैल को दाखिल की गई चार्जशीट में प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी को आरोपी नंबर 1 और उनके बेटे राहुल गांधी को आरोपी नंबर 2 के तौर पर नामित किया है। इसके अलावा यंग इंडियन लिमिटेड से जुड़े अन्य निदेशकों और कांग्रेस से जुड़े लोगों के नाम भी इस चार्जशीट में शामिल हैं। इन पर PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) की विभिन्न धाराओं के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
कांग्रेस इस मामले को लोकतंत्र और विपक्ष की स्वतंत्रता पर हमला बता रही है। शनिवार को होने वाली बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता सरकार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा बना सकते हैं। माना जा रहा है कि संसद सत्र के दौरान भी कांग्रेस इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस का यह विरोध अभियान किस दिशा में जाता है और क्या वह जनता के बीच इस मुद्दे को लेकर व्यापक समर्थन जुटा पाती है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV