Ayodhya Ram Mandir News Today: आषाढ़ माह में रिमझिम बारिश के बीच राम मंदिर निर्माण की गतिविधियां सामान्य रूप से जारी हैं। यह सही है कि बारिश से काम की गति प्रभावित हुई है। इस बीच रामलला के भक्तों के आवागमन के लिए निर्माणाधीन भूमिगत सुरंग का निर्माण पूरा हो गया है। यह दावा मंगलवार को एलएंडटी के परियोजना निदेशक वीके मेहता ने किया। उन्होंने बताया कि करीब 80 मीटर लंबी और करीब पांच मीटर चौड़ी इस सुरंग से होकर श्रद्धालु कुबेर टीला की ओर बढ़ेंगे।
‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में उन्होंने बताया कि कुबेर नवरत्न टीले पर शिवालय का निर्माण पूरा हो गया है और पाथवे का भी निर्माण हो गया है। उन्होंने बताया कि यहां सिविल वर्क लगभग पूरा हो गया है। अब लैंडस्केपिंग के साथ ही पौधरोपण का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन कार्यों में प्राचीर का काम सबसे बड़ा है। इस समय इस प्राचीर के नीचे निर्माणाधीन छह मंदिरों के समानांतर 14 फीट चौड़े गलियारे का निर्माण चल रहा है। एलएंडटी के परियोजना निदेशक वीके मेहता ने बताया कि दूसरे तल के निर्माण के बाद दोनों तल के खंभों में प्रतिमाओं का निर्माण शुरू होगा। उधर, शेषावतार मंदिर की नींव का डिजाइन तैयार किया जा रहा है जबकि सप्त मंडपम की नींव का काम लगभग पूरा हो गया है।
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अयोध्या पहुंचे, आज पूरा करेंगे संकल्प बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मंगलवार की देर शाम सर्किट हाउस पहुंचे। बुधवार की सुबह अपने संकल्प को पूरा करने के लिए वे अपनी पगड़ी उतारकर मां सरयू को सिर के बाल अर्पित करेंगे और फिर उसके पवित्र जल में डुबकी लगाने के बाद रामलला का दर्शन करेंगे। इससे पहले डिप्टी सीएम चौधरी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 11 बजे पटना से सड़क मार्ग से गोपालगंज पहुंचे और वहां समीक्षा बैठक की। फिर कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर और बस्ती होते हुए अयोध्या आए।