Conversion in UP: फतेहपुर में इंडियन बाईटेरियन और इवेंजिकल चर्च में फिर धर्मांतरण, तीन मामले दर्ज कराये
धर्मांतरण (Conversion ) के मामले में इंडियन बाईटेरियन और इवेंजिकल चर्च में धर्मांतरण कराया गया। रिपोर्ट में इन तीनों मामलों में पादरी समेत 94 नामजद और 90 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज हुई। नामजद आरोपितों में नैनी शुआट्स के वीसी आरबी लाल, निदेशक विनोद बी. लाल पर भी आरोपी हैं।
फतेहपुर। इंडियन बाईटेरियन और इवेंजिकल चर्च में फिर से धर्मांतरण (Conversion) का मामला सामने आया है। जनपद में धर्मांतरण के मामले में 72 घंटे में तीन अलग-अलग FIR दर्ज की गयी हैं।
इन मामले में पादरी समेत 94 नामजद और 90 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। धर्मांतरण के नये मामले फतेहपुर जनपद के थाना कोतवाली के देवीगंज और हरिहरगंज चर्च के सामने आये हैं। इनमें एक मामले में सुल्तानपुर जिले के बहाउद्दीनपुर गांव के सर्वेन्द्र कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया ।
दूसरा व तीसरा मामला फ़तेहपुर के वीरेंद्र सिंह और सुरेंद्र कुमार ने अलग-अलग दर्ज कराया है। रिपोर्ट के मुताबिक युवक का धर्मांतरण ईसाई खूबसूरत लड़की से शादी करवाने का लालच देकर कराया गया था। साथ ही मुफ्त शिक्षा, चिकित्सा, नौकरी, 15 हजार कैश का प्रलोभन देकर धर्मांतरण के युवक को मनाया गया था।
यह भी पढेंः Bareilly Investers Summit: बरेली में 500 से ज्यादा निवेशकों ने 13000 करोड़ निवेश को दी सहमति
धर्मांतरण (Conversion ) के मामले में इंडियन बाईटेरियन और इवेंजिकल चर्च में धर्मांतरण कराया गया। रिपोर्ट में इन तीनों मामलों में पादरी समेत 94 नामजद और 90 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज हुई। नामजद आरोपितों में नैनी शुआट्स के वीसी आरबी लाल, निदेशक विनोद बी. लाल पर भी आरोपी हैं।
इनके अलावा अजय लॉरेंस, रमाकांत, जोनाथन, एसबी लाल, स्टेफिन पास, डेरिक डेनिस, वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था के सदस्य, मिशनरी हॉस्पिटलों के लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है।