नई दिल्ली: भारत में फिर से कोरोना की रफ्तार आसमान छू रही है. दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए हैं. लोग कोरोना के डर से सहम गए है लेकिन कुछ लोग अभी भी सावधानी नहीं बरत रहे है.कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए कोरोना से बचाव और सावधानी अहम मुद्दा है.
देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,451 नए केस सामने आए है. और एक दिन में कोरोना से 40 लोगों की मौत हो गई. वहीं 7 मई को 3,805 नए मामले दर्ज किए गए है. और शनिवार को 22 लोगों की मौत हो गई. 6 मई के आंकड़ो की तुलना की जाए तो 7.3 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिव केस दर्ज किए गए थे. भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 20,635 हो गई है. अब इन आंकड़ो को देखकर चौथी लहर आने का खतरा जताया जा रहा है. जिसके बाद लोगों की जिंदगी फिर से नया मोड़ ले लेगी.
और पढ़े- LPG Price: आम आदमी पर पड़ी महंगाई की मार, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा, जानें नया रेट ?
बात करें दिल्ली की तो सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एक दिन में दिल्ली में 1,407 केस मिले हैं. एक्टिव केस की संख्या 5,955 हो गई है. राहत की बात ये हैं कि, इस दौरान 1,546 लोग डिस्चार्ज भी हो गए है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना से मरने वालों का जो आंकड़ा जारी किया है उसमें और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में काफी फर्क है. हालांकि आंकड़ों पर केंद्र सरकार की तरफ से ऐतराज भी जताया है.