नई दिल्ली: भारत में कोरोना मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है. देश में कोरोना केस मंगलवार के दिन ढाई हजार से ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुका है. लेकिन सोमवार की अपेक्षा यह आंकड़ा 18.7 फीसदी कम है.
राज्यों में तेजी से कोरोना केस में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. 6 राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए जा रहे हैं. जिनमें दिल्ली में कोरोना केस अपनी चरम सीमा पर है. जहां सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.
दिल्ली में 24 घंटे में 1400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, देश में कोरोना वायरस के एक नए XE वैरिएंट ने भी दस्तक दे दी है. जीनोम सीक्वेंसिंग की निगरानी करने वाले INSACOG के बुलेटिन में XE वैरिएंट का एक केस मिलने की पुष्टि की गई है.
24 फीसदी का उछाल आया है. बुधवार को देश में कोरोना के 3,205 नए मामले दर्ज किए गए. मंगलवार की तुलना में 24.8 फीसदी की बढोत्तरी दर्ज की गई हैं. इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीज 19 हजार के पार हो गए हैं. वहीं मंगलवार को 2,568 कोरोना केस मिले थे और 20 लोगों की कोविड की वजह से मौत हुई थी. पिछले 24 घंटों में 372 एक्टिव केस बढ़े हैं, जिसके बाद भारत में अब एक्टिव केस 19,509 हो गए हैं.
वहीं, देश में अब तक 4 करोड़ 30 लाख 88 हजार 118 केस आ चुके हैं और 5 लाख 23 हजार 920 लोगों की मौत हुई है. भारत की रिकवरी दर अब 98.74 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 2,802 मरीज ठीक हुए हैं. देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 25 लाख 44 हजार 689 हो गई है. भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 4 लाख 79 हजार 208 वैक्सीन लगाई गई हैं. देश में अब तक 1 अरब 89 करोड़ 48 लाख 1 हजार 203 कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके है.