कोविड को लेकर यूपी में अलर्ट, सरकार कोविड से निपटने की तैयारी में जुटी
लखनऊ। कोविड को लेकर पूरे यूपी में अलर्ट है। कोविड की किसी संभावित स्थिति से निपटने के लिए शासन स्तर पर कोविड़ की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। कोविड मामलों में हो रहे इजाफाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस मामले पर नज़र बनाये हुए हैं।
कोविड को लेकर यूपी मेँ अलर्ट के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड मामलों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कोविड से निपटने की शीघ्रता से कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया, जबकि अब तक कोविड़ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से यूपी में लगातार कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक एक्टिव केसों की संख्या 232 का रिकॉर्ड स्वास्थ्य विभाग में दर्ज हो चुका है। जनपद लखीमपुर खीरी में एक साथ 37 छात्राओं के कोरोना संक्रमित होने के बाद से सरकार व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिंता बढ़ गयी है। कोविड़ मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है।
Read Also : Latest News In Hindi, News Watch India
मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जनपद के सभी जिलों में कोविड वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट की तैयारियों को परखा जा रहा है और मुख्यमंत्री इन तैयारियों पर खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रदेश में कोविड को नियंत्रित करने के लिए समय रहते सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं, ताकि कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को रोका जा सके। इसके के लिए प्रदेशवासियों से कोविड बचाव के उपायों को अपनाने की अपील की गयी है।