नई दिल्ली: देश में कोरोना के आंकड़ों की रफ्तार जारी है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में बड़ी उछाल देखने को मिली है. मंगलवार को जहां देशभर में कोरोना के 14,830 नए मामले मिले थे, वहीं आज 23 फीसदी ज्यादा बढ़कर 18,313 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में इस दौरान 57 संक्रमितों की मौत भी हुई है.
कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,45,026 हो गई है. हालांकि बीते 24 घंटे में इन मामलों में 2,486 की कमी आई है.साथ ही देश में अब तक आए कोरोना के कुल मामलों में एक्टिव केस की हिस्सेदारी 0.33 फीसदी है. वहीं देश में रिकवरी रेट 98.47 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में देश में 20,742 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इसके बाद अब तक देश में कुल 4,32,67,571 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना की रिकवरी दर 98.47 फीसदी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- आज का राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, किन राशिवालों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ?
देश में रोजाना की पॉजिटिविटी रेट 4.31 फीसदी है. वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.57 फीसदी है. देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 5,26,167 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 4,39,38,764 मामले सामने आए हैं.
देश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,39,38,764 पहुंच गई है. जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा केस मिले हैं, उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. महाराष्ट्र में मंगलवार को 2,135 नए मामले, जिसके बाद तमिलनाडु में 1,846, केरल में 1,488, कर्नाटक में 1,425 और पश्चिम बंगाल में 1,232 नए मरीज मिले थे. इन पांच राज्यों में देशभर के 44.38 फीसदी मरीज मिले थे. इनमें से केवल महाराष्ट्र में 11.66 फीसदी नए केस मिले थे.
इसके अलावा भारत ने पिछले 24 घंटों में कुल 27,37,235 वैक्सन की डोज दी हैं, जिसके बाद वैक्सीनेशन की कुल संख्या बढ़कर 2,02,79,61,722 हो गई है. देश में बीते 24 घंटे में 4,26,102 कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 18,313 एक्टिव केस मिले हैं.