ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Virus Update: कोरोना आंकड़ों में फिर से आई कमी, केसों में 4.4 फीसदी की कमी की गई दर्ज

नई दिल्ली: कोरोना आंकड़ो में लगातार उछाल के बाद 24 घंटों में एक बार फिर से कमी दर्ज की गई है. कोविड के नए आंकड़ो में 4.4% की कमी आई है. पिछले 24 घंटे में 2,259 मामले सामने आए हैं. ऐसे में एक्टिव मरीजों की संख्या 15,004 हो गई है.वहीं, मौत के आंकड़े डरा रहे है. देशभर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 20 लोगों की मौत हुई है.

Can your employer make you get a Covid vaccine? Here's what experts say

वहीं, गुरुवार को देश के विभिन्न राज्यों में 15,12,766 लोगों को वैक्सीन दी गई, इससे देश में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की संख्या 1,91,96,32,518 हो गई है. भारत में अब तक कोरोना के  कुल 4,31,31,822 मरीज मिल चुके हैं.

Coronavirus India Live Updates: 27,409 Fresh COVID-19 Cases In India

यहां पढ़ें- Corona Update: देश में कोरोना के आंकड़ों ने फिर मारी छलांग, मामलों में हुई इतनी फीसदी वृद्धि

बीते 24 घंटे में 375 एक्टिव मरीज कम भी हुए हैं. वहीं, 2614 लोगों ने कोरोना से ठीक हुए, वहीं कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,25,92,455 हो गई है. जबकि देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.75% हो गया है.

Covid vaccine: 7 things to remember if you are getting the jab | Lifestyle  News,The Indian Express

कल आए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड के नए केसों में 29.2 फीसदी उछाल आया था. कुल 2,364 नए मामले सामने आए थे. वहीं, देश में संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में आज कमी दर्ज की गई है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार लोगों को सचेत रहने की अपील कर रहे है.

108 COVID-19 patients in critical conditions in Kazakhstan

5 राज्यों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस मिले हैं. इसमें दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, हरियाणा और यूपी हैं. बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के 520 मरीज मिले हैं, जबकि केरल में 501, महाराष्ट्र में 316 केस, हरियाणा में 267 मरीज और यूपी में 129 केस सामने आए हैं. 5 राज्यों में 76.72 केस सामने आए हैं. जबकि 23.02% नए केस सिर्फ दिल्ली में मिले हैं. जबकि देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.75% हो गया है. 

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button