नई दिल्ली: कोरोना आंकड़ो में लगातार उछाल के बाद 24 घंटों में एक बार फिर से कमी दर्ज की गई है. कोविड के नए आंकड़ो में 4.4% की कमी आई है. पिछले 24 घंटे में 2,259 मामले सामने आए हैं. ऐसे में एक्टिव मरीजों की संख्या 15,004 हो गई है.वहीं, मौत के आंकड़े डरा रहे है. देशभर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 20 लोगों की मौत हुई है.
वहीं, गुरुवार को देश के विभिन्न राज्यों में 15,12,766 लोगों को वैक्सीन दी गई, इससे देश में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की संख्या 1,91,96,32,518 हो गई है. भारत में अब तक कोरोना के कुल 4,31,31,822 मरीज मिल चुके हैं.
यहां पढ़ें- Corona Update: देश में कोरोना के आंकड़ों ने फिर मारी छलांग, मामलों में हुई इतनी फीसदी वृद्धि
बीते 24 घंटे में 375 एक्टिव मरीज कम भी हुए हैं. वहीं, 2614 लोगों ने कोरोना से ठीक हुए, वहीं कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,25,92,455 हो गई है. जबकि देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.75% हो गया है.
कल आए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड के नए केसों में 29.2 फीसदी उछाल आया था. कुल 2,364 नए मामले सामने आए थे. वहीं, देश में संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में आज कमी दर्ज की गई है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार लोगों को सचेत रहने की अपील कर रहे है.
5 राज्यों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस मिले हैं. इसमें दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, हरियाणा और यूपी हैं. बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के 520 मरीज मिले हैं, जबकि केरल में 501, महाराष्ट्र में 316 केस, हरियाणा में 267 मरीज और यूपी में 129 केस सामने आए हैं. 5 राज्यों में 76.72 केस सामने आए हैं. जबकि 23.02% नए केस सिर्फ दिल्ली में मिले हैं. जबकि देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.75% हो गया है.