नई दिल्ली:भारत में कोरोना के आंकड़ो में अचानक तेजी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,240 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ 8 लोगों की मौत भी हो गई है. अब तक कोरोना की वजह से भारत में 5,24,723 मौतें हो चुकी है.
भारत में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीज 32,498 पहुंच गए हैं. कोविड केस बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट्स BA.4 और BA.5 को वजह माना जा रहा है.
एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.08 फीसदी है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.71 फीसदी पर आ गया है.देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख, 97 हजार 522 हो गई है. कोविड के नए संक्रमण के मामले में यह लगातार दूसरा दिन है, जब करीब 40 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.
देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.71 फीसदी पर आ गया है. हालांकि पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 3591 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से आधे से भी कम है. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 26 लाख, 40 हजार, 301 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.
देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 2.13 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.31 फीसदी हो गई है. अब तक (8 जून तक) देश में कुल 85.38 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर 3,40,615 सैंपल की जांच की गई है. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 194.59 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.
कोविड केस किस तरह बढ़ रहे हैं इसका अंदाजा पिछले आंकड़ों से लगा सकते हैं. बता दें कि 8 जून को पांच हजार से ज्यादा मामले आए थे. वहीं 7 जून को करीब चार हजार नए मरीज मिले थे. महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल में कोविड केस फिर से बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से नए केसों का आंकड़ा ऊपर जा रहा है.