नई दिल्ली: देश में कोरोना के आंकड़ो का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,336 नए केस सामने आए हैं. वहीं 13 मरीजों की मौत हो गई. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 88 हजार के करीब पहुंच गई हैं. अभी एक दिन पहले ही यानी 24 जून को देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 13313 नए मामले सामने आए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक कुल 4 करोड़ 33 लाख 62 हजार 294 वायरस से संक्रमित हो चुके है. इनमें से 4 करोड़ 27 लाख 49 हजार 56 लोग स्वस्थ भी हो चुके है. जिसमें से 5 लाख 24 हजार 954 लोगों की मौत हो गई है और 88 हजार 284 का इलाज चल रहा है. देश में अब तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 196.77 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 13 लाख 71 हजार 107 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.
ये भी पढ़ें- Yogini Ekadashi 2022 Vrat: इस शुभ मुहुर्त पर करें भगवान विष्णु की आराधना, जानें व्रत का महत्व और पूजा की सही विधि
यूपी की राजधानी लखनऊ में 166 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 102 मरीजों ने संक्रमण को मात भी दी है. लखनऊ में एक्टिव केस अब 816 पहुंच गया है. देश में एक दिन पहले सामने आए कोरोना के नए मामले पांच राज्यों से सामने आए थे. कोरोना के नए केस के मामले में केरल सबसे ऊपर रहा था. केरल के बाद महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश का नंबर था.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस मिल रहे है. महाराष्ट्र में कोरोना से 5,218 नए मामले सामने आए है. केरल में 3,890, दिल्ली में 1,934, तमिलनाडु में 1,063 और हरियाणा में 872 नए संक्रमित मिले.