ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Virus Update: महामारी ने बरपाया कहर, रोज़ाना बढ़ते आंकड़े बढ़ा रहे टेंशन

नई दिल्ली: कोरोना केस एक बार फिर बढ़ने लग हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 14,506 मामले दर्ज किए गए हैं. कल की तुलना में ये 23.0% ज्यादा हैं. अब तक देश में कोरोना के 4,34,33,345 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले मंगलवार को देश में 11,793 केस दर्ज किए गए थे. 

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई है. अब तक देश में कोरोना से  5,25,077 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में रिकवरी रेट अभी भी 98.56% है. पिछले 24 घंटे में देश में 11,574 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देश में 4,28,08,666 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस बढ़कर 1 लाख के करीब पहुंच गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 2902 एक्टिव केस बढ़े हैं. कुल एक्टिव केस 99,602 पहुंच गए हैं. 

5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, तो महाराष्ट्र में  3,482, केरल में 2,993 , तमिलनाडु में  1,484, कर्नाटक में 968 और बंगाल में 954 केस मिले हैं. यानी देश में कुल मिले केसों में 68.11% इन्हीं 5 राज्यों में मिले हैं. महाराष्ट्र में अकेले 24.0% केस मिले हैं. 

ये भी पढ़ें- आज का राशिफल: इस राशि के जातकों को होने वाला है बड़ा फायदा!

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को कोरोना वायरस 76 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जून में लगातार चार दिन तक 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे जिसने चिंता बढ़ा दी है लेकिन पिछले तीन दिन से 100 से नीचे केस दर्ज किए गए हैं. यह आंकड़ा 70-80 के बीच रह रहा है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 109 मरीज कोरोना मुक्त हो गए हैं. जिले में फिलहाल 696 एक्टिव केस हैं. गौतमबुद्ध नगर जिले में अब तक 42,68,000 लोगों का टीकाकऱण हो चुका है जिसमें 23 लाख लोगों ने पहली डोज ली है जबिक 18 लाख लोग दूसरी डोज भी ले चुके हैं जबकि 1.67 लाख लोगों को बुस्टर डोज मिल चुका है. गौतमबुद्ध नगर में हर दिन करीब 1500 सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button