ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Virus Update: डराने लगे कोरोना के बढ़ते आंकड़े, महाराष्ट्र, केरल में महामारी मचा रही तबाही!

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के बढ़ते आंकड़ो को कहर लगातार जारी है. देश में कोरोना की चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है. ओमिक्रान के नए सब वेरियंट BA.4 और BA.5 ने और भी ज्यादा चिंतित कर दिया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,584 नए केस मिले हैं, और कोरोना संक्रमण से 24 लोगों ने दम तोड़ दिया.

वहीं कल 9 जून को 7,240 नए मामले सामने आए और महामारी से 8 लोगों की मौत हुई थी. कल की तुलना में देश में 4.8% ज्यादा केस मिले है. अब तक भारत में कोरोना वायरस के 4,32,05,106 मामले सामने आ चुके हैं. देश में अब तक कुल 5,24,747 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है. मृत्यु दर अब 1.21 फीसदी है. एक्टिव मामलों की संख्या 36,267 है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस 3,769 बढ़े.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.08 फीसदी हो गए है. देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरल में मिले हैं. 

ये भी पढ़ें-Corona Virus Update: कोरोना के आंकड़ों में भयावह भूचाल, जानिए कितने मरीज हुए महामारी के शिकार?

भारत में रिकवरी रेट 98.7% हो गया. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,791 मरीज ठीक हुए. अब तक देश में कोरोना से 4,26,44,092 लोग ठीक हो चुके हैं. गुरुवार को कोरोना के 7240 मामलों में से 81 फीसदी मामले सिर्फ चार राज्यों महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली और कर्नाटक में मिले थे.

5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2813, केरल में 2193, दिल्ली में 622, कर्नाटक में 471 और हरियाणा में 348 केस मिले थे. देश में मिले कुल केसों में से 85% इन्हीं 5 राज्यों में मिले हैं. जबकि अकेले महाराष्ट्र में 37.09% केस मिले हैं.

नोएडा में पिछले 24 घंटों में 43 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 27 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. ये मामले पिछले 24 घंटे के अंदर के हैं। जबकि इससे पहले 7 जून को कोरोना के मामलों की बात करें तो उस दिन संक्रमण के 24 नए मरीज मिले थे, जबकि 6 जून को 19 मामले सामने आए थे, वहीं पिछले 3 दिन पर नजर डाले तो 6 जून से 8 जून के बीच 19 नए मामले बढ़ कर 43 हो गए है. जिले में फिलहाल 150 एक्टिव कोरोना के मामले है.

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को लापरवाही न बरतने की अपील की है.  केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को एक पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि पिछले दो हफ्तों के दौरान देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लापरवाही न बरतने और हालात को हल्के में न लेने की हिदायत दी है. पत्र में कहा गया है कि राज्यों को महामारी पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे, और हम इस पर काम कर रहे है.

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button