नई दिल्ली: देश में कोरोना का लगातार कहर बरपा रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18930 केस सामने आए हैं. इसके अलावा 35 लोगों की महामारी से मौत हो गई. एक्टिव केस भी बढ़कर 1,19,457 हो गए हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 4.32% हो गया है.
भारत में अब तक कोरोना के 4,35,66,739 केस सामने आ चुके हैं. अब तक 5,25,305 लोगों की मौत कोरोना से देश में हो चुकी है. रिकवरी रेट 98.52% हो गया है. भारत में पिछले 24 घंटे में 14,650 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देश में 4,29,21,977 लोग ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Medicine Price: Paracetamol-Caffeine के साथ 84 जरूरी दवाओं के दाम में किए गए बदलाव, जानें अब क्या हो गई है कीमत?
पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस 4,245 बढ़ गए हैं. कुल एक्टिव केस 1,19,457 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वैक्सीन की 11,44,489 डोज लगाई गई हैं. अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,98,33,18,772 डोज लग चुकी हैं. 5 राज्यों में देश के कुल केस के 71.19% केस मिले हैं. केरल में 4,113 केस, महाराष्ट्र में 3,142, तमिलनाडु में 2,743, बंगाल में 2,352 और कर्नाटक में 1,127 केस मिले हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 600 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 516 मरीज ठीक हुए और कोरोना से 1 की मौत हुई है. बुधवार को देश में 16,159 कोरोना संक्रमित मिले थे. वहीं मंगलवार को 13,085 नए संक्रमित मिले थे, जबकि सोमवार को 16,135, रविवार को 16,103 और शनिवार को 17,092 और शुक्रवार को 17,070 संक्रमित मिले थे.
मंगलवार को 338 नए केस के बाद बुधवार को एक बार फिर प्रदेश में 309 नए संक्रमित मिले हैं. राजधानी पटना में भी संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को पटना में 137 केस मिले. राज्य में अब सक्रिय मामले बढ़कर 1389 हो गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर सबको डराने लगी है. संक्रमण दर भी बढ़कर 6 फीसदी से ज्यादा हो गया है, 100 लोगों की जांच करने पर 6 लोग संक्रमित मिल रहे हैं. फिर भी लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इससे सरकार की चिंता और बढ़ गई है.