ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

CoronaVirus Update: नहीं थम रहे कोरोना के बढ़ते आंकड़े, जानें कितने लोगों ने गंवाई जान ?

नई दिल्ली: देश में कोरोना के आंकड़ो का कहर जारी है. पिछले कई दिनों से देश में रोजाना लगभग 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के नए मामलों में गिरावट आई है और 16866 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं, जबकि इस दौरान 41 मरीजों की मौत हुई है.

बता दें कि रविवार को देशभर में कोरोना के 20,279 नए मामले सामने आए थे और 36 लोगों की मौत हुई थी. वहीं पिछले 24 घंटे में 18,189 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या में मामूली गिरावट आई है. देश में अब तक 4 करोड़ 39 लाख 5 हजार 621 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 150877 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, देशभर में कोरोना वायरस से 526074 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- आज का राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, किन राशिवालों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ?

देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 202 करोड़ 17 लाख 66 हजार 615 डोज दी जा चुकी है. इसमें से 16 लाख 82 हजार 390 डोज पिछले 24 घंटे में दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है. रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 729 नए मामले सामने सामने आए थे, जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी. वहीं इस दौरान 520 मरीज ठीक हुए. वहीं, राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 5.04 प्रतिशत से बढ़कर 5.57 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली में इस समय कोरोना के 2,696 एक्टिव केस हैं. 

चंडीगढ़ में कोरोना केसों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अब 100 से ज्यादा नए मरीज शहर में रोजाना मिल रहे हैं. रविवार को 145 नए केस मिले. इससे एक्टिव केसों की संख्या बढ़ कर 734 हो गई है.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button