ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

CoronaVirus Update: कोरोना के आंकड़ो में आई उछाल, जानें कितने मरीजों की हुई मौत?

नई दिल्ली: देश में आए दिन कोरोना के आंकड़ो में उछाल जारी है.पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 16,159 नए मामले सामने आए है. वहीं 28 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. देश में कोरोना वायरस के 1 लाख 15 हजार 212 एक्टिव मरीज हैं. जबकि प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 3.56 फीसदी है.

जबकि 15,394 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. देशभर में कोरोना से अब तक 4 करोड़ 29 लाख 7 हजार 327 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 5 लाख 25 हजार 270 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है. देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 9 लाख 95 हजार 810 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.  

वहीं राजधानी दिल्ली में बीते मंगलवार को कोरोना वायरस के 615 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1043 लोग कोरोना से ठीक हुए. वहीं 3 संक्रमितों की मौत हो गई. दिल्ली में इस वक्त कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 2507 हैं.

ये भी पढ़ें-आज का राशिफल: किन जातकों के लिए आज का दिन रहने वाला है शुभ, जानें क्या कहते है आपके सितारे?

मुंबई की बात करें तो बीते मंगलवार को 659 नए कोरोना संक्रमित मिले. जबकि 1289 लोग कोरोना से रिकवर हुए. मुंबई में अभी तक कोरोना से 10 लाख 90 हजार 103 लोग ठीक हो चुके हैं. मुंबई में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 6409 है. मुंबई में रिकवरी रेट 98 फीसदी है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 348 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,30,069 हो गई.

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 165 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,55,024 हो गई है.

यूपी में सबसे अधिक कोरोना के मामले 643 राजधानी लखनऊ में हैं. जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर का नाम है. यहां कोरोना के 416 मरीज दर्ज किए गए. वहीं तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में 186, चौथे नंबर पर लखीमपुर खीरी में 120 और पांचवें नंबर पर गोरखपुर में 111 रोगी हैं.     

भारत में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है, क्योंकि पिछले 10 दिनों से देशभर में 1 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इस बीच कोविड-19 के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन ने अपना रूप बदल लिया है और एक नया सब वेर‍िएंट BA.2.75 सामने आया है. यह तेजी से लोगों को अपने चपेट में लेने वाला वेरिएंट है और कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लेने के बाद बनी एंटीबॉडी को भी चकमा दे रहा है. चिंता की बात है कि इजराइल के वैज्ञानिक डॉक्टर शाय फ्लीशोन ने दावा किया है कि बीए.2.75 भारत में भी पहुंच चुका है और 10 राज्यों में फैल चुका है.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button