नई दिल्ली: कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है लेकिन काफी दिनों में आंकड़ों में मामूली गिरावट आई है. कई दिनों बाद भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 5000 के नीचे चले गए हैं. बता दें कि नए केस 4,417 मिले हैं. इससे एक दिन पहले यही आंकड़ा 5,910 था.
भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 52,336 है. सक्रिय मामले अब देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.12% हैं. वहीं, भारत की रिकवरी रेट 98.69% है. पिछले 24 घंटों में 6,032 मरीज ठीक हुए हैं. इस तरह कुल ठीक होने वाले रोगियों की संख्या अब 4,38,86,496 हो गई है.
ये भी पढ़ें- आज का राशिफल: जानें कैसे बीतेगा आज आपका पूरा दिन, किन जातकों को मिलेगी कार्यों में सफलता?
पिछले 24 घंटों में कुल 3,67,490 COVID-19 टेस्ट किए गए. भारत ने अब तक 88.77 करोड़ (88,77,46,764) परीक्षण किए हैं. देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 2.06% है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट1.20% बताई गई है.
6 सितंबर सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 वैक्सीनेशन कवरेज 213.72 करोड़ (2,13,72,68,615) से अधिक हो गया है. 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 वैक्सीनेशन 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था. इस उम्र के लेागों को अब तक 4.04 करोड़ (4,04,84,204) से अधिक COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. बता दें कि, 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 प्री-कॉशन डोज देने का सिलसिला 10 अप्रैल, 2022 से शुरू हुआ था.