Twin Tower Demolition: नोएडा के सेक्टर 93A का ट्विन टावर आज ज़मींदोज़ हो जाएगा । इसको ध्वस्त करने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं । लेकिन उन निवेशकों का क्या जिन्होनें उस बिल्डिंग में घर खरीदे थें । कुतुब मीनार से बड़ी इस बिल्डिंग में 711 लोगों ने निवेश किया था, जिसमें से 652 लोगों को रिफंड़ मिल चुका है लेकिन 59 लोगों के पैसे अभी भी अटके हुए हैं ।
25 मार्च को इस टावर की इंसोलवेंसी नहीं हो पाई जिसके वजह से रिफंड़ की आखिरी तारीख 31मार्च कर दी गयी थी । इंसोल्वेंसी में कुछ हिस्सा जाने के बावजूद और बाकी हिस्सा दिवालिया प्रक्रिया से बाहर होने पर भी सभी को रिफंड नहीं मिला था । मई में सुपरटेक ने कोर्ट को बताया था कि उनके पास रिफंड़ देने के लिए पैसे नहीं हैं।कुछ लोगों को बकाया रकम देने की बात कहकर भी अभी तक उनका रिफंड नहीं दिया गया है ।
यह भी पढ़ें : IND Vs PAK Asia Cup: आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, वर्ल्डकप का बदला लेगा भारत, देखें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
जिनका पैसा डूबता दिख रहा उनके लिए तो चिंता की बात है ही लेकिन परेशानी उनकी की भी बहुत बड़ी है जिनका बसेरा उस सुपरटेक बिल्ड़िंग के आसपास है । लोगों को चिंता सता रही कि वापस लौटने पर उनके घर के अंदर की कितनी चीजे़ सलामत मिलेगीं या उन्हें और नुकसान उठाना पड़ेगा ।