बिजनौर। घरेलू विवाद में पति ने नशे की हालत में पत्नी को जमकर पीटा। पत्नी की अस्पताल मौत होने पर पति ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के आला अफसरों ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों से जानकारी ली।
यह दुखद हादसा जिले के थाना चाँदपुर के गांव खानपुर खादर में हुआ। खानपुर निवासी जयपाल शराब पीने का आदि था। वह आये दिन शराब ने नशे में पत्नी से मारपीट करता था। जयपाल की पत्नी मुकेश अपने पति को शराब पीने से मना करती थी।
इस बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था। दो दिन पहले शराब पीने से रोकने पर जयपाल ने अपनी पत्नी मुकेश की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई। मुकेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।
यह भी पढेंः भीषण सड़क दुर्घटनाः बस और ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत, तीन दर्जन लोग घायल
अस्पताल में उपचार के दौरान जयपाल की पत्नी मुकेश ने दम तोड़ दिया। पत्नी की मौत की खबर से जयपाल इतना क्षुब्ध हुआ कि उसने (जयपाल) ने पेड़ में रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगा ली। इससे जयपाल की भी मौत हो गई है। ग्राम प्रधान हरि सिंह ने बताया पति-पत्नी की मौत से गांव में मातम छाया है।
एसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि पत्नी की पिटाई से अस्पताल में मौत होने और पति द्वारा पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला संज्ञान में आया है।
घटना को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है। इस प्रकरण की जांच सीओ चांदपुर को सौंपी गयी है।