Cousins Love Affair:परिजनों को था प्रेम संबंधों पर एतराज, रेलवे ट्रैक पर मिले ममरे-फुफेरे भाई-बहन के शव
अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि मृत मिले युवक की पहचान राज बहादुर निवासी गांव इंदलपुर (पचौर) कानपुर देहात व मृतका की पहचान शिवानी निवासी गांव हथकुडवा बैरी, कानुपर देहात के रुप में हुई है। ये दोनों आपस में ममरे-फुफेरे भाई-बहन लगते थे। राज बहादुर व शिवानी रविवार को अपने घरों से गायब हो गये थे।
उन्नाव । यहां सोमवार की सुबह लखनऊ-कानपुर रेल रूट के धोबिन पुलिया के पास रेलवे ट्रैक के पास युवक-युवती के शव मिले हैं। बताया गया है कि दोनों मृतक कानपुर देहात के रहने वाले हैं और युवक-युवती आपस में ममरे-फुफेरे भाई-बहन थे।इस कारण दोनों के परिजनों को उनके प्रेम संबंधों (Cousins Love Affair) पर सख्त एतराज था। इसलिए दोनों ने एक साथ मौत को गले गला लिया।
पुलिस का कहना है कि प्रेम संबंधों का विरोध करने पर दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्म हत्या की है, जबकि मृत युवती के हाथ बंधे मिलने पर उसकी हत्या की आशंका जतायी गयी है। पुलिस ने दोनों के शवों के मिलने के स्थान से युवक की बाइक व उन दोनों के फोन भी बरामद किये हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढेंः Loksabha Election-2024: तैयारी के पहले चरण में बीजेपी10 करोड़ लोगों को सरकार की उपलब्धि बताएगी
अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि मृत मिले युवक की पहचान राज बहादुर निवासी गांव इंदलपुर (पचौर) कानपुर देहात व मृतका की पहचान शिवानी निवासी गांव हथकुडवा बैरी, कानुपर देहात के रुप में हुई है। ये दोनों आपस में ममरे-फुफेरे भाई-बहन लगते थे। राज बहादुर व शिवानी रविवार को अपने घरों से गायब हो गये थे।
उधर युवक युवती के शव मिलने की सूचना एक मालगाडी चालक ने रेलवे स्टेशन मास्टर को दी थी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर आरपीएफ व गंगाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी पर आस पास के ग्रामीण भी पहुँचे। मौके से बरामद मृतकों के फोन के माध्यम से उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गयी है। सीओ सिटी आशुतोष कुमार का कहना है कि पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच करने में जुट गयी है।