UP Ghaziabad News: गाजियाबाद में अपराध की काली साजिश नाकाम, 46 लाख की चोरी की घड़ियाँ बरामद
Crime's black conspiracy foiled in Ghaziabad, stolen watches worth Rs. 46 lakhs recovered
UP Ghaziabad News: अपराध के अंधकारमय रास्तों पर चलते हुए, चादर गैंग के शातिर अपराधी आखिरकार पुलिस की मुस्तैदी के आगे घुटने टेकने पर मजबूर हो गए। दिनांक 29 अगस्त 2024 को क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद, स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन और थाना इंदिरापुरम पुलिस की कड़ी मशक्कत और चतुराईपूर्ण योजना के बल पर, अंतर्राज्यीय घोड़ासहन चादर गैंग के दो कुख्यात अपराधी, संतोष कुमार जायसवाल और रोहित कुमार पासवान, गिरफ्तार किए गए। इन अपराधियों के कब्जे से चोरी की गई अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडेड घड़ियों का बड़ा खजाना, जिसकी कुल कीमत लगभग 46 लाख 36 हजार रुपये है, बरामद किया गया है।
सनसनीखेज वारदात का खुलासा:
थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के साँई क्रिएशन शोरूम का शटर उखाड़कर घड़ियों की चोरी की यह सनसनीखेज घटना, दिनांक 10-11 अगस्त की रात को अंजाम दी गई थी। शातिर अपराधियों ने बड़ी चालाकी से शोरूम के सामने चादर लगाकर अंदर कीमती घड़ियों पर हाथ साफ कर दिया था। इस वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए अपराधियों की तलाश शुरू कर दी थी।
पैशाचिक खेल की बारीकियाँ:
पूछताछ में अभियुक्त संतोष कुमार जायसवाल ने अपनी अपराधकथा सुनाते हुए बताया कि वह मूल रूप से घोड़ासहन, बिहार का निवासी है और वहां ठेले पर मुर्गा-मछली बेचने का काम करता था। लेकिन कमाई की तंगी ने उसे चोरी के इस खतरनाक खेल में उतार दिया। घोड़ासहन में संगठित चोर गिरोहों के साथ उसका संपर्क हुआ और वह धीरे-धीरे बड़े गिरोहों का हिस्सा बन गया।
रोहित पासवान भी इसी कड़ी का एक और नाम है, जो ठेले पर मुर्गा बेचने से शुरू होकर चोरियों की जटिल दुनिया में समा गया। नेपाल से लेकर भारत के अलग-अलग राज्यों तक, इनके गिरोह ने हर जगह चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
बरामदगी का ब्योरा:
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से टीसोट, सिटीजन, गेस, बालमैन, जीसी, सेकियो, वर्साचे, टाइटन, विक्टोरिनॉक्स, बोल्ड, लॉन्गिंस और मोवाडो जैसी नामी कंपनियों की कुल 125 घड़ियाँ बरामद की गईं हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 46 लाख रुपये है।
अपराध की स्याह दास्तान:
अपराध की दुनिया के ये दोनों सितारे अपने खौफनाक मंसूबों के तहत कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। संतोष कुमार जायसवाल के खिलाफ उत्तराखंड में दो, राजस्थान में एक और गाजियाबाद में एक मामला दर्ज है, जबकि रोहित कुमार पासवान के खिलाफ महाराष्ट्र और गाजियाबाद में दो मामले दर्ज हैं।
पुलिस की तत्परता से अपराधियों के मंसूबे ध्वस्त:
पुलिस की इस मुस्तैदी और बेहतरीन योजना ने घोड़ासहन गैंग के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है। अन्य फरार अपराधियों की तलाश में भी पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं, जो जल्द ही इस अपराध साम्राज्य की जड़ें और कमजोर करने के लिए तैयार हैं।