CWG 2022: गत चैम्पियन भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) की पुरुष टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में मंगलवार को सिंगापुर को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल को अपने नाम कर लिया। हरमीत देसाई और जी साथियान की जोड़ी ने योन इजाक क्वेक और यू इन कोएन पांग की जोड़ी को 13-11, 11-7, 11-5 से हराकर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी. इस जीत के साथ ही बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने पांचवें गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अबतक 13 मेडल मिल चुका हैं जिसमें पांच गोल्ड, पांच सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के सभी पदक विजेता
संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71KG)
वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
मिक्स्ड टीम- सिल्वर मेडल (बैडमिंटन)