CWG 2022: भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज (Srihari Nataraj) ने शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल में 54 . 55 सेकंड के समय से सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बना ली (Commonwealth Games 2022) वह अपनी हीट में चौथे और कुल सातवें स्थान पर रहे।. दक्षिण अफ्रीका के पीटर कोएत्जे ने दोनों सेमीफाइनल में सबसे तेज 53.67 सेकेंड का समय निकाला।
बेंगलुरू के रहने वाले 21 वर्ष के नटराज ने इससे पहले अपनी हीट में 54.68 सेकंड का समय निकालकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी.वह अपनी हीट में तीसरे सबसे तेज और कुल पांचवें सबसे तेज तैराक रहे थे.
ये भी पढ़ें : Viral Video: Dhoni को देख फैंस हुए जोश हाई, चिल्ला चिल्ली कर कहने लगे ‘माही भाई-माही भाई!’
बता दें कि इससे पहले कॉमनवेल्थ के तैराकी में भारत एक ही मेडल जीत सका है. 2010 में पैरा तैराकी में प्रशांत कर्माकर ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था. ऐसे में आज श्रीहरि गोल्ड जीतकर इतिहास रच सकते हैं.