ट्रेंडिंगन्यूज़लाइफस्टाइल

Cypto Market Update: लाल निशान पर खुला क्रिप्टो मार्केट, Bitcoin समेत कई क्वाइन में भारी गिरावट

मंगलवार यानी 08 नवंबर क्रिप्टो निवेशकों के लिए काफी बुरा साबित हुआ है। आज टॉप 10 क्वाइन रेड जोन में नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजारों में क्रिप्टो (Cypto Market Update) की गिरावट से पूरा क्रिप्टोकरेंसी मार्केट आज लाल निशान में नजर आ रहा है। बिटक्वाइन और इथेरियम में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 31.1T पर ट्रेड कर रहा है। इस खबर में हम आपको भारतीय समयानुसार दोपहर 1.15 का अपडेट दे रहे हैं।

नई दिल्ली: मंगलवार यानी 08 नवंबर क्रिप्टो निवेशकों के लिए काफी बुरा साबित हुआ है। आज टॉप 10 क्वाइन रेड जोन में नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजारों में क्रिप्टो (Cypto Market Update) की गिरावट से पूरा क्रिप्टोकरेंसी मार्केट आज लाल निशान में नजर आ रहा है। बिटक्वाइन और इथेरियम में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 31.1T पर ट्रेड कर रहा है। इस खबर में हम आपको भारतीय समयानुसार दोपहर 1.15 का अपडेट दे रहे हैं।

जानें क्या है बिटक्वाइन का हाल

आज बिटकॉइन 16,19,076 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसमें 5.63 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है। जबकि बीते सोमवार को यह 17,15,712 रुपये पर क्लोज हुआ था।

ये भी पढ़ें- iPhone 14 पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट, अमेजन पर नहीं बल्कि यहां पर मिलेगा ऑफर

इथेरियम का हाल

इथेरियम 7.39 फीसदी की गिरावट के साथ 1,20,964 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 7 नवंबर को इथेरियम 1,30,613 रुपये पर ट्रेड करते हुए क्लोज हुआ था।

ये है टॉप क्रिप्टो क्वाइन का हाल

  • पिछले 24 घंटों में डॉजकॉइन की कीमत लगभग 14.57 फीसदी की गिरावट के साथ 8.27 रुपये तक पहुंच गया है।
  • पिछले 24 घंटों में रिपल की कीमत लगभग 7.97% की गिरावट के साथ 35.70 रुपये पर ट्रे़ड कर रहा है।
  • पिछले 24 घंटों में सोलाना की कीमत लगभग 18.74% गिरकर 2,162.36 रुपये हो गई।
  • पिछले 24 घंटों में टेदर की कीमत लगभग 0.39% गिरकर 81.89 रुपये हो गई है।
  • पिछले 24 घंटों में BNB 5.00 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,449 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
  • पिछले 24 घंटों में USD क्वाइन की कीमत 0.40% गिरकर 81.88 रुपये हो गई।
  • पिछले 24 घंटों में बाइनेंस USD में 0.43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जो कि 81.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
  • पिछले 24 घंटों में कार्डानो में 6.64 प्रतिशत गिरकर 31.42 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
political news
Neetu Pandey

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button