Simran Yadav Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें सिमरन यादव (Simran Yadav ) नाम की एक इंफ्लुएंसर लखनऊ हाईवे पर हाथों में पिस्टल लिए डांस करती नजर आ रही है। सोशल मीडिया (social media) पर वीडियो के वायरल (viral video) होने के बाद अब यूपी पुलिस (up police ) ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
सोशल मीडिया (social media) पर फेमस होने के लिए लोग अक्सर किसी भी हद तक चले जाते हैं। उन्हे कानून की चिंता तक नहीं है. कुछ ऐसा ही इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर सिमरन यादव (Simran Yadav ) ने किया है. जी हां, आपको बता दे सिमरन यादव गाड़ी चलाते वक्त हथियार पकड़कर रील जरूर बनाई थी। यह वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में सिमरन यादव भोजपुरी गाने पर डांस कर रही हैं। फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में सिमरन अब मुसीबत में पड़ गई है। दरअसल हुआ ये कि वीडियो वायरल (viral video ) होने के बाद यूपी पुलिस (up police) भी एक्शन के मोड में आ गई है। पुलिस ने सिमरन यादव (simran yadav) पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वायरल हो रहा वीडियो
सिमरन यादव (simran yadav) का वीडियो वकील कल्याण जी चौधरी ने सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट किया था. उन्होंने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, “अधिकारी चुप हैं, जबकि लखनऊ (Lucknow ) की इंस्टाग्राम स्टार सिमरन यादव (simran yadav) समाज में प्रतिष्ठा हासिल करने के लिए खुलेआम कानूनों, नियमों और आचार संहिता की अवहेलना कर रही हैं।” यादव ने हाईवे पर पिस्तौल लहराकर और फुटेज वायरल करके सुर्खियां बटोरीं। इसके अलावा उन्होंने योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री और चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा।
इसके बाद यह वीडियो वायरल (viral video ) हो गया। इस पर भी यूपी पुलिस (up police ) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। यूपी पुलिस (up police) ने लखनऊ पुलिस (Lucknow police) को टैग करते हुए मामले को देखने के लिए कहा है। तो वहीं लखनऊ पुलिस (Lucknow police) ने भी जवाब में लिखा है- संबधिंत को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
भड़के यूजर्स भी
इस वीडियो (video) को यूजर्स के खूब कमेंट्स मिले हैं. अधिकांश उपयोगकर्ता सोचते हैं कि यह अनुचित है। सिमरन यादव भी कई यूजर्स की कड़ी सजा की मांग का शिकार हैं।बहरहाल, इस वीडियो को देख आप क्या कहना चाहेंगे? अपनी राय जरूर कमेंट करें