उत्तर प्रदेशधर्म-कर्मन्यूज़पढ़ाई-लिखाईबड़ी खबरराज्य-शहर

Darul Uloom: देवबंद विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम ने अपने छात्रों को दाढ़ी कटवाने पर बनाए सख्त सजा के प्रावधान

Darul Uloom: सहारनपुर/देवबंद: विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम ने अपने छात्रों को दाढ़ी कटवाने पर सख्त सजा के प्रावधान की जानकारी नोटिस चस्पा कर दिया है. प्रबंधतंत्र ने नोटिस में साफ कहा है कि यदि कोई छात्र दाढ़ी कटवाता है तो उसके विरुद्ध सीधे निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी। इसी महीने भर इस इल्जाम में चार छात्रों पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी प्रबंधतंत्र की ओर से नोटिस में दी गई है।

बता दें सोमवार को दारुल उलूम के शिक्षा विभाग के प्रभारी मौलाना हुसैन अहमद हरिद्वारी की ओर से चस्पा नोटिस में छात्रों को अनुशासन में रखने के लिए नसीहत की गई है। विशेषकर दाढ़ी कटवाने वाले छात्रों को सख्त चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें- कुत्ते पर कार चढ़ाकर मार डाला था, दस दिन बाद मुकदमा दर्ज

नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि यदि कोई पुराना छात्र दाढ़ी काटता है तो उसके विरुद्ध सीधे निष्कासन की कार्रवाई जाएगी। जबकि दाढ़ी कटवा कर संस्था में प्रवेश के लिए आने वाले किसी भी छात्र को दाखिला नहीं दिया जाएगा। दाढ़ी काटने के मामले पर प्रबंधतंत्र ने अपने सख्त रुख से भी छात्रों को रुबरु कराया। बताया गया कि करीब 15 दिन पूर्व दाढ़ी काटने पर दौरे हदीस के चार छात्रों का निष्कासन किया गया है। चारों छात्रों ने माफीनामा भी दिया। लेकिन शिक्षा विभाग ने उसे स्वीकार नहीं किया।

Neha Vishwakarma

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button