अहमदाबाद: अहमदाबाद में नकली व जहरीली देशी शराब पीने से मृतकों की संख्या 40 से अधिक हो गयी है। शराब पीकर बीमार हुए में लोगों में कई की गंभीर हालत देखते हुए मृतकों की संख्या बढ भी सकती है।
इधर गुजरात पुलिस ने अवैध जहरीली शराब का कारोबार से जुड़े 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जांच कर रही एसआईटी को जांच में इस कारोबार में कई बड़े लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है। पुलिस उन पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें- एक माह बाद दुधमुंहे बच्चे से मिल सकी मां, पति हाथ से ले गया था बच्चा
बता दें सि गुजरात के अहमदाबाद के बोटाद नबुई चौकड़ी के पास एक गांव में खतरनाक कैमिकल मेंथेनॉल से बनी अवैध नकली देशी शराब पीने से सैंकड़ों लोग बीमार हो गये थे, जिनमें से पिछले दो दिन में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है। गुजरात पुलिस ने नकली देशी शराब के लिए मेंथेनॉल की आपूर्ति करने वाले जयेश को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था, इसके बाद उससे हुई पूछताछ में शराब बनाने के इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को एक दर्जन से अधिक लोग कानून के शिंकजें में लिये जा चुके हैं।